ETV Bharat / state

पटना: कई ट्रेनों के संचालन अवधि में किया गया विस्तार, सभी कोच होंगे आरक्षित - बिहार ट्रेन संचालन अवधि विस्तार

पूजा विशेष गाड़ियों के कई ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. जिसमें 05269 मुजफ्फरपुर अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है.

Extension of  trains operation in bihar
Extension of trains operation in bihar
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:51 PM IST

पटना: कोरोना काल के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. गाड़ियों का ठहराव और समय पूर्ववत रहेगा.

कोविड-19 के मानकों का पालन
गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. वहीं 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार एक फरवरी 2021 तक किया गया है.

रेल संरचना में परिवर्तन
इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है. परिवर्तित रेल संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, सैन्य श्रेणी के साथ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं. 02521 बरौनी एर्नाकुलम सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 27 जनवरी 2021 किया गया है. वहीं 0252289 कुलम बरौनी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से किया जाएगा.

संचालन अवधि का विस्तार
05269 मुजफ्फरपुर अहमदाबाद सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. 05270 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है. दरभंगा जालंधर सिटी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है.

इन गाड़ियों के अवधि का भी विस्तार
परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज के दो और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं. 05251 दरभंगा जालंधर सिटी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. 05252 जालंधर सिटी दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी का अवधि 31 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. 05531 सहरसा अमृतसर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक किया गया है. 05532 अमृतसर सहरसा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी अब 1 फरवरी 2021 तक चलेगी.

हायाघाट स्टेशन से ठहराव समाप्त
इसके साथ ही 05211 दरभंगा अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी अवधि विस्तार 29 जनवरी 2021 तक किया गया है. जबकि 05212 अमृतसर दरभंगा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक किया गया है. इस गाड़ी का ठहराव हायाघाट स्टेशन से समाप्त कर दिया गया है. फल स्वरुप 05211 दरभंगा अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 1 जनवरी 2021 से और 05212 अमृतसर दरभंगा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 3 जनवरी 2021 से हायाघाट स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

05529 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 27 जनवरी 2021 तक किया गया है. जबकि 05530 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा सप्ताह पूजन विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

पटना: कोरोना काल के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. गाड़ियों का ठहराव और समय पूर्ववत रहेगा.

कोविड-19 के मानकों का पालन
गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. वहीं 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार एक फरवरी 2021 तक किया गया है.

रेल संरचना में परिवर्तन
इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है. परिवर्तित रेल संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, सैन्य श्रेणी के साथ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं. 02521 बरौनी एर्नाकुलम सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 27 जनवरी 2021 किया गया है. वहीं 0252289 कुलम बरौनी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से किया जाएगा.

संचालन अवधि का विस्तार
05269 मुजफ्फरपुर अहमदाबाद सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. 05270 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है. दरभंगा जालंधर सिटी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है.

इन गाड़ियों के अवधि का भी विस्तार
परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज के दो और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं. 05251 दरभंगा जालंधर सिटी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. 05252 जालंधर सिटी दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी का अवधि 31 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. 05531 सहरसा अमृतसर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक किया गया है. 05532 अमृतसर सहरसा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी अब 1 फरवरी 2021 तक चलेगी.

हायाघाट स्टेशन से ठहराव समाप्त
इसके साथ ही 05211 दरभंगा अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी अवधि विस्तार 29 जनवरी 2021 तक किया गया है. जबकि 05212 अमृतसर दरभंगा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक किया गया है. इस गाड़ी का ठहराव हायाघाट स्टेशन से समाप्त कर दिया गया है. फल स्वरुप 05211 दरभंगा अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 1 जनवरी 2021 से और 05212 अमृतसर दरभंगा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 3 जनवरी 2021 से हायाघाट स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

05529 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 27 जनवरी 2021 तक किया गया है. जबकि 05530 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा सप्ताह पूजन विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.