पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बालू घाट पर अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Maner Patna) में वर्चस्व को लेकर हत्या मामले में एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने मिलकर की है. कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनेर थाना क्षेत्र गौरैया स्थान निवासी रघुवंश यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः जेडीयू नेता के भतीजे की हत्या के बाद मचा बवाल, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर सस्पेंड
गौरतलब हो कि बीते 29 सितंबर को बालू के अवैध वर्चस्व को लेकर अमनाबाद सोन बालू घाट पर दो गुटों में जमकर गोलीबारी (Firing Between Two Group In Maner Patna) हुई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. जहां पुलिस ने तीन शव को बरामद किया था लेकिन अब तक दो शव बरामद नहीं हो सका है. इस मामले में कई आरोपी फरार जल रहा था. जिसमें एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है.
वर्चस्व को लेकर मनेर में गरजी थी बंदूकें : बताया जाता है कि मनेर-बिहटा थाना क्षेत्र के सीमा इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर अचानक दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में वर्चस्व को कायम रखने और बालू घाट पर कब्जा को लेकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी. यह गोलीबारी शनिवार की रात से लेकर अहले रविवार की सुबह तक लगातार गोलीबारी होते रही. जिसे लेकर सोन नदी के किनारे के गांवो के लोगों के बीच दहशत था.
दो गुटों में 12 घंटे तक चली थी गोलीबारी : जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के द्वारा अवैध खनन के बाद बालू ढोने वाले नाविक से वसूली की जा रही थी. इस बीच पूर्व के रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए 12 घंटे तक जमकर गोलीबारी की थी. जिससे एक बार फिर से इलाके में दहशत का माहौल गया था. बतौर ग्रामीण प्रशासन द्वारा अवैध बालू के वर्चस्व को लेकर प्रशासन ने कोशिश नाकाम साबित हो रही है. सोन नदी के किनारे तस्वीरें बताती है कि अभी भी घाट पर हथियार के बल पर बालू खनन धड़ल्ले से जारी है.
''बीते महीने हुए थानाक्षेत्र के अमनाबाद सोन बालू घाट पर हुए पांच लोगों की हत्या मामले में एसटीएफ के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल अन्य की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई.'' रंजीत कुमार, थानाअध्यक्ष, बिहटा