पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण समारोह है. लेकिन उससे पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बिहार के लोगों को खासकर विशेषज्ञों को भी उम्मीद है कि इस बार बिहार के हिस्से में फिर से बड़े मंत्रालय आएंगे और मंत्रियों की संख्या भी 2014 से ज्यादा होगी.
जदयू के मंत्री होंगे शामिल
एएन कॉलेज के प्रोफेसर अजय झा के अनुसार बिहार को रेलवे और ग्रामीण विकास जैसे विभाग मिले तो अच्छा होगा. बिहार के विकास में इन विभागों की भूमिका बेहतर होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में लंबे समय के बाद जदयू के भी मंत्री शामिल होंगे क्योंकि इस बार नीतीश कुमार ने एनडीए में रहते हुए 17 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की है.
विशेषज्ञों का क्या है कहना
वहीं, बीजेपी ने भी 17 में से 17 सीट जीती है और लोजपा ने 6 में से 6 सीट. 2014 से 31 के मुकाबले इस बार लोकसभा में 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार पिछली बार से अधिक मंत्री मिलने की उम्मीद है. पिछली बार 8 मंत्री बिहार को मिले थे. इसलिए इस बार उससे अधिक होना चाहिए. बहरहाल, अब तो शपथ ग्रहण के बाद ही पता चलेगा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार को क्या मिला.