ETV Bharat / state

लालू यादव ने दोहराया, सोनिया गांधी ने किया था फोन, कहा- बिहार में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है - ईटीवी भारत ट्रेंडिंग

लालू यादव ने कहा कि जो लोग सोनिया गांधी से मेरी बातचीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें तो सोनिया गांधी से मिलने तक का मौका नहीं मिलता. ऐसे लोगों के बारे में हम सोनिया गांधी को भी बताएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

lalu prasad yadav
लालू यादव
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:54 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का दावा है कि उपचुनाव में दोनों सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर राजद बड़ी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है. ईटीवी भारत के संवाददाता अमित वर्मा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में लालू यादव (Interview With Lalu Yadav) ने कहा, 'कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारी शुभचिंतक हैं. उन्होंने खुद फोन किया था और हमारा हालचाल पूछा था. जिन लोगों को सोनिया से मिलने का मौका तक नहीं मिल पाता वे हमारी बातचीत पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

लालू यादव ने बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा, '6 साल बाद हम चुनाव प्रचार के लिए गए. लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. लोगों की भीड़ देखकर काफी खुशी हुई. हम काफी संतुष्ट हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. नीतीश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.'

देखें लालू प्रसाद यादव से खास बातचीत.

राजद सुप्रीमो ने सोनिया गांधी से बातचीत पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी हमारी शुभचिंतक हैं. उन्होंने फोन करके हमारा हाल चाल पूछा. मैंने सोनिया गांधी से कहा है कि वे सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाएं. क्योंकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हमें एकजुट होना है. नवंबर में सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की बात सोनिया गांधी ने कही है, जिसमें मैं भी शामिल रहूंगा. जो लोग सोनिया गांधी से मेरी बातचीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें तो सोनिया गांधी से मिलने तक का मौका नहीं मिलता. ऐसे लोगों के बारे में हम सोनिया गांधी को भी बताएंगे.'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो ने कहा, 'हमारी पार्टी यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी.' सपा में अंदरूनी विवाद को लेकर लालू यादव ने कहा, 'कहीं कोई विवाद नहीं है. राजद यूपी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा. हम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह पूरी तरह समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे.'

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का दावा है कि उपचुनाव में दोनों सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर राजद बड़ी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है. ईटीवी भारत के संवाददाता अमित वर्मा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में लालू यादव (Interview With Lalu Yadav) ने कहा, 'कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारी शुभचिंतक हैं. उन्होंने खुद फोन किया था और हमारा हालचाल पूछा था. जिन लोगों को सोनिया से मिलने का मौका तक नहीं मिल पाता वे हमारी बातचीत पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

लालू यादव ने बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा, '6 साल बाद हम चुनाव प्रचार के लिए गए. लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. लोगों की भीड़ देखकर काफी खुशी हुई. हम काफी संतुष्ट हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. नीतीश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.'

देखें लालू प्रसाद यादव से खास बातचीत.

राजद सुप्रीमो ने सोनिया गांधी से बातचीत पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी हमारी शुभचिंतक हैं. उन्होंने फोन करके हमारा हाल चाल पूछा. मैंने सोनिया गांधी से कहा है कि वे सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाएं. क्योंकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हमें एकजुट होना है. नवंबर में सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की बात सोनिया गांधी ने कही है, जिसमें मैं भी शामिल रहूंगा. जो लोग सोनिया गांधी से मेरी बातचीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें तो सोनिया गांधी से मिलने तक का मौका नहीं मिलता. ऐसे लोगों के बारे में हम सोनिया गांधी को भी बताएंगे.'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो ने कहा, 'हमारी पार्टी यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी.' सपा में अंदरूनी विवाद को लेकर लालू यादव ने कहा, 'कहीं कोई विवाद नहीं है. राजद यूपी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा. हम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह पूरी तरह समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे.'

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.