ETV Bharat / state

मसौढ़ी में 43 शराबियों के घर चस्पा पोस्टर, दूसरी बार पीने पर जाना होगा जेल - Excise department team in Masauri

मसौढ़ी में उत्पाद विभाग की टीम (Excise department team in Masauri) एक नया अभियान चल रही है. जिसमें मद्य निषेध की धारा 37 के तहत शराबियों के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शराबियों के घर चिपकाया पोस्टर
शराबियों के घर चिपकाया पोस्टर
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:59 AM IST

पटना: बिहार के मसौढ़ी में मद्य निषेध की धारा 37 (Section 37 Prohibition of Alcohol) के तहत शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार पटना के ग्रामीण इलाकों में शराबियों के घर पर पोस्टर चिपका कर उन्हें सख्त चेतावनी दे रही है. शराबबंदी वाले बिहार में अगर कोई पहली बार शराब पीता पकड़ा गया तो जुर्माना देकर छूट जाएगा, लेकिन उसके घर पर चेतावनी का पोस्टर लगाया जा रहा है. मसौढ़ी में अब तक 43 शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है.

पढ़ें-पटना में मसौढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


पोस्टर पर होगा शराबी और उसके पिता का नाम: मसौढ़ी में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराबियों के घरों के बाहर पोस्टर चिपकाने का काम रही है. उस पोस्टर में शराबी का नाम उसके पिता का नाम साथ ही जुर्माने की राशि का भी जिक्र है. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 4000 से अधिक शराबियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 43 शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा लगातार पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है. पोस्टर में यह लिखा गया है कि दूसरी बार शराब पीते पकड़े जाने पर एक साल की सजा मिलनी निश्चित है.


43 लोगों के घर चिपका पोस्टर: सहायक उत्पाद आयुक्त संजय चौधरी ने बताया कि पोस्टर चिपकाने का उद्देश्य चेतावनी देना है. सभी थाना क्षेत्र को निर्देश जारी किया गया है कि वे सरकारी रिकॉर्ड देखें कि कौन-कौन से लोग पहली बार शराब पीते पकड़े गए हैं, उसके बाद जुर्माना देकर छूटे हैं. एक्साइज इंस्पेक्टर वैसे तमाम लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपका रहे हैं. ऐसे लोग उत्पाद विभाग की रडार पर हैं और कभी भी वहां पहुंचकर विभागीय टीम उनकी जांच कर सकती हैं. दूसरी बार पकड़े जाएंगे तो सीधा जेल भेजा जाएगा. मसौढ़ी में अब तक 43 लोगों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा चुका है और यह कार्रवाई लगातार चल रही है.

"पोस्टर चिपकाने का उद्देश्य चेतावनी देना है विभागीय अधिकारी शराबियों की जांच कर रहे हैं, संदेह होने पर ब्रेथ एनालाइजर इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्र को निर्देश जारी किया गया है कि वे सरकारी रिकॉर्ड देखें कि कौन-कौन पहली बार शराब पीते पकड़े गए हैं, उसके बाद जुर्माना देकर छूटे हैं. एक्साइज इंस्पेक्टर वैसे तमाम लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपका रहे हैं पोस्टर के जरिए न सिर्फ उन्हें चेतावनी दी जा रही है बल्कि आसपास के लोगों को भी यह जानकारी दे रहे हैं कि यह व्यक्ति शराब पीने में जेल गया है. पहली दफा शराब पीने और जुर्माना देकर कोर्ट से छूटने वाले लोगों के घरों पर अब उत्पाद विभाग की टीम पहुंच रही है और उनके घरों पर पोस्टर चिपका रही है"- संजय चौधरी, सहायक उत्पाद आयुक्त

पढ़ें-पटना: ट्रक से शराब की खेप उतारने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

पटना: बिहार के मसौढ़ी में मद्य निषेध की धारा 37 (Section 37 Prohibition of Alcohol) के तहत शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार पटना के ग्रामीण इलाकों में शराबियों के घर पर पोस्टर चिपका कर उन्हें सख्त चेतावनी दे रही है. शराबबंदी वाले बिहार में अगर कोई पहली बार शराब पीता पकड़ा गया तो जुर्माना देकर छूट जाएगा, लेकिन उसके घर पर चेतावनी का पोस्टर लगाया जा रहा है. मसौढ़ी में अब तक 43 शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है.

पढ़ें-पटना में मसौढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


पोस्टर पर होगा शराबी और उसके पिता का नाम: मसौढ़ी में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराबियों के घरों के बाहर पोस्टर चिपकाने का काम रही है. उस पोस्टर में शराबी का नाम उसके पिता का नाम साथ ही जुर्माने की राशि का भी जिक्र है. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 4000 से अधिक शराबियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 43 शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा लगातार पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है. पोस्टर में यह लिखा गया है कि दूसरी बार शराब पीते पकड़े जाने पर एक साल की सजा मिलनी निश्चित है.


43 लोगों के घर चिपका पोस्टर: सहायक उत्पाद आयुक्त संजय चौधरी ने बताया कि पोस्टर चिपकाने का उद्देश्य चेतावनी देना है. सभी थाना क्षेत्र को निर्देश जारी किया गया है कि वे सरकारी रिकॉर्ड देखें कि कौन-कौन से लोग पहली बार शराब पीते पकड़े गए हैं, उसके बाद जुर्माना देकर छूटे हैं. एक्साइज इंस्पेक्टर वैसे तमाम लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपका रहे हैं. ऐसे लोग उत्पाद विभाग की रडार पर हैं और कभी भी वहां पहुंचकर विभागीय टीम उनकी जांच कर सकती हैं. दूसरी बार पकड़े जाएंगे तो सीधा जेल भेजा जाएगा. मसौढ़ी में अब तक 43 लोगों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा चुका है और यह कार्रवाई लगातार चल रही है.

"पोस्टर चिपकाने का उद्देश्य चेतावनी देना है विभागीय अधिकारी शराबियों की जांच कर रहे हैं, संदेह होने पर ब्रेथ एनालाइजर इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्र को निर्देश जारी किया गया है कि वे सरकारी रिकॉर्ड देखें कि कौन-कौन पहली बार शराब पीते पकड़े गए हैं, उसके बाद जुर्माना देकर छूटे हैं. एक्साइज इंस्पेक्टर वैसे तमाम लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपका रहे हैं पोस्टर के जरिए न सिर्फ उन्हें चेतावनी दी जा रही है बल्कि आसपास के लोगों को भी यह जानकारी दे रहे हैं कि यह व्यक्ति शराब पीने में जेल गया है. पहली दफा शराब पीने और जुर्माना देकर कोर्ट से छूटने वाले लोगों के घरों पर अब उत्पाद विभाग की टीम पहुंच रही है और उनके घरों पर पोस्टर चिपका रही है"- संजय चौधरी, सहायक उत्पाद आयुक्त

पढ़ें-पटना: ट्रक से शराब की खेप उतारने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.