पटना: उत्पाद विभाग में इंस्पेक्टर (Excise Inspector) के पद पर तैनात दीपक कुमार ने बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) में टॉपटेन में अपना नाम दर्ज कराया है. अब वह डीएसपी बनकर अनुमंडल की कमान संभालेंगे.
यह भी पढ़ें- रेलवे गार्ड की पत्नी ने पहले प्रयास में ही क्लियर किया BPSC, बनेंगी आपूर्ति निरीक्षक
दीपक कुमार ने बताया कि कॉलेज के दिनों से ही मेरा सपना था कि सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाना है. कॉलेज के लास्ट इयर से मैंने तैयारी शुरू की थी. दिल्ली में रहकर मैंने दो साल तैयारी की. 63वीं बीपीएससी की परीक्षा (63rd BPSC Exam) में मेरा 67वां रैंक आया था. उस वक्त मैं अंडर एज था इसलिए मुझे एक्साइज इंस्पेक्टर का पोस्ट मिला.
लोगों का विश्वास पाने की कोशिश करूंगा
दीपक कुमार ने कहा, "मैं जिस पोस्ट पर भी रहूंगा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करूंगा. पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने की जरूरत है. मैं जहां भी रहूंगा इसका ध्यान रखूंगा. आज जनता और पुलिस के बीच विश्वास का आभाव है. इसे कम करने की जरूरत है. लोगों को यह फील होना चाहिए कि पुलिस हमारी भलाई के लिए है. अगर हमें कोई समस्या होती है और हम इनके पास जाएंगे तो ये हमारी मदद करेंगे."
एसपी प्रिंस सक्सेना से मिली प्रेरणा
दीपक कुमार ने कहा, "मुझे सिविल सर्विस में आने की प्रेरणा एसपी प्रिंस सक्सेना से मिली. बात 2002 की है. तब मेरे होम टाउन समस्तीपुर में अपराध काफी बढ़ा हुआ था. एसपी के रूप में आए प्रिंस सक्सेना ने क्राइम कंट्रोल किया था. मुझे उनसे प्रेरणा मिली थी कि सिविल सेवा में जाना है और कुछ ऐसा बनना है कि लोगों के काम आ सकूं.
जुनून हो तो जरूर मिलती है सफलता
दीपक कुमार ने कहा, "रास्ते कितने भी कठिन हों अगर दिल में जुनून हो तो सफलता जरूर मिलती है. परीक्षा की मांग के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. छात्र को यह देखना चाहिए कि परीक्षा हमसे क्या चाहती है? इस बात को समझते हुए प्रश्न पत्र, सिलेबस व अन्य स्टडी मटेरियल को एनालाइज कर तैयारी करनी चाहिए. तैयारी सही हो तो सफलता जरूर मिलती है."
डीएसपी का मिला पोस्ट
"मैं अभी पटना में एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में पोस्टेड हूं. 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में मेरा रैंक 10 है. मुझे डीएसपी का पोस्ट अलॉट किया गया है."- दीपक कुमार, इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग
यह भी पढ़ें- मिलिए, पूर्णिया के होनहारों से जिन्होंने BPSC परीक्षा में रचा इतिहास