भोपाल/पटना: फरवरी और मार्च का महीना मतलब बोर्ड एग्जाम का वक्त, जहां सभी स्टूडेंट्स प्रेशर के दौर से गुजरता है. क्योंकि यही वो दो महीने होते हैं जो स्टूडेंट्स की साल भर की मेहनत को मुकाम तक पहुंचाने का काम करते हैं. हर स्टूडेंट्स की ख्वाहिश रहती है कि वो एग्जाम में अच्छे से अच्छा नंबर लाए. ईटीवी भारत भी 'परीक्षा की पाठशाला' प्रोग्राम के जरिए छात्रों को अच्छे नंबर लाने में मदद कर रहा है. आज हम स्टूडेंट्स को कुछ अहम टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनकी मदद से हर स्टूडेंट्स सवालों का सही आंसर देकर अधिक से अधिक नंबर ला सकता हैं.
सबसे पहले पेपर पढ़े, फिर सॉल्व करें
अक्सर स्टूडेंट्स पेपर मिलते ही उसे सॉल्व करने में जुट जाते हैं, पर ऐसा करने से अच्छा है कि पहले पूरा पेपर पढ़ें, फिर उन प्रश्नों को पहले हल करें, जिसके बारे में सबसे अधिक जानते हैं.
जिन प्रश्नों पर हो कमांड उसे पहले करें हल
स्टूडेंट्स को सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करना चाहिए, जिनके बारे में उन्हें ज्यादा पता है, ऐसा करने से कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है.
कम शब्दों में सही उत्तर लिखें
स्टूडेंट्स प्रश्नों के उत्तर परफेक्ट लिखने की कोशिश करें, आप जितना अच्छा उत्तर लिखेंगे, उतने ही अच्छे अंक मिलने की संभावना होती है.
प्रश्न-उत्तर के बीच में स्पेस रखें
स्टूडेंट्स के लिए ये बेहद जरुरी होता है कि वो अपने प्रश्न-उत्तर साफ-सुथरा लिखें, इससे समय भी बचता है और मूल्यांकन के वक्त शिक्षक पर इसका सकारात्मक असर पड़ता है और कॉपी चेक करने में आसानी भी होती है.
शांत मन से हल करें प्रश्न
एग्जाम हॉल में अक्सर स्टूडेंट्स घबराए रहते हैं. जिससे अक्सर उनका पेपर बिगड़ जाता है. ऐसे में जरुरी है कि अपने दिमाग को शांत रखें, इससे पेपर पर उनका ध्यान केंद्रित होगा.
समय का रखें विशेष ध्यान
परीक्षा के दौरान समय का ध्यान रखें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि एक ही प्रश्न हल करने में औसत से ज्यादा समय खर्च कर देते हैं, जिससे दूसरे प्रश्नों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है.
अगर स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान इन आसान से टिप्स पर को फॉलो करता है तो वह आसानी से मनचाहें नंबर लाकर अपने लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाता है. इसलिए छात्र परीक्षा से पहले परिणाम की चिंता न करें और केवल परीक्षा देने फोकस करें.