पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने जेडीयू के कई वोट काटे जिसके कारण जेडीयू को कई सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा. एलजेपी के कारण कई सीटों पर तो जेडीयू प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंच गए. ऐसी ही दिनारा सीट पर भी जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा और जय कुमार सिंह तीसरे नंबर पर आ गए.
'लोजपा चुनाव जेडीयू को हराने के लिए लड़ी'
पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि जेडीयू को हराने के लिए लड़ा. चुनाव में जिस प्रकार से बीजेपी का झंडा और कई चीजें इस्तेमाल हो रही थी अमित शाह की डॉक्यूमेंट्री तक दिखाई जा रही थी, उसके कारण भीतरघात हुआ है.
'लोजपा की औकात दो कौड़ी की भी नहीं है. 2005 से हम लोग देख रहे हैं लोजपा 5 हजार वोट वाली पार्टी है. लेकिन बीजेपी का वोट लोजपा के उम्मीदवारों को मिल गया. लोजपा ने बीजेपी को बदनाम और वोटरों को गुमराह किया है'- जय कुमार सिंह, जेडीयू नेता
जेडीयू के तरफ से भी भीतरघात होने के सवाल पर जय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के तरफ से ऐसा कुछ नहीं हुआ है. लेकिन रिएक्शन में कहीं भी कुछ भी हो सकता है. एनडीए की मजबूती के लिए लोजपा को केवल बिहार से नहीं बल्कि केंद्र से भी बाहर होना चाहिए.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लगातार जेडीयू की तरफ से समीक्षा हो रही है. नीतीश कुमार ने भी चुनाव हारने वाले विधायकों से फीडबैक लिया है. अब चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह खुलकर सामने आ गए हैं और लोजपा के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोल दिया है.