ETV Bharat / state

पूर्व IPS अमिताभ दास का बड़ा आरोप: मधुबनी नरसंहार का मास्टरमाइंड है बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा - Vinod Narayan Jha Mastermind

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने डीजीपी को लिखे अपने पत्र में कहा कि मधुबनी नरसंहार का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक विनोद नारायण झा है और उन्हें प्रदेश के मुखिया यानी नीतीश कुमार बचाने का काम कर रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:01 PM IST

पटना: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने मधुबनी नरसंहार को लेकर डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने लिखे पत्र में बनेपट्टी से भाजपा विधायक विनोद नारायण झा को मधुबनी 'नरसंहार' का मास्टरमाइंड बताया है. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली'

अमिताभ दास ने अपने लिखे पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुखिया पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है. अमिताभ दास ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महकमे को निर्देश दिया है कि इस कांड में विधायक विनोद नारायण झा को बचा लेना है.

देखें रिपोर्ट

नरसंहार के बाद विधायक के गांव में ही छिपे थे हत्यारे
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अपील की है कि इस हत्याकांड की जांच पुलिस पूरी निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ करें. उन्होंने डीजीपी को पत्र के माध्यम से बताया कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली है कि इस नरसंहार में बेनीपट्टी से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा संलिप्त हैं. अमिताभ ने अपने लिखे पत्र के माध्यम से डीजीपी को यह भी बताया कि हत्यारे नरसंहार के बाद विधायक के गांव में ही छिपे थे.

पटना
पूर्व आईपीएस अधिकारी का पत्र

बता दें कि 29 मार्च 2021 होली के दिन मधुबनी के महमदपुर गांव में हुए नरसंहार में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस नसंहार में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

यह भी पढ़ें; मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

पटना: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने मधुबनी नरसंहार को लेकर डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने लिखे पत्र में बनेपट्टी से भाजपा विधायक विनोद नारायण झा को मधुबनी 'नरसंहार' का मास्टरमाइंड बताया है. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली'

अमिताभ दास ने अपने लिखे पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुखिया पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है. अमिताभ दास ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महकमे को निर्देश दिया है कि इस कांड में विधायक विनोद नारायण झा को बचा लेना है.

देखें रिपोर्ट

नरसंहार के बाद विधायक के गांव में ही छिपे थे हत्यारे
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अपील की है कि इस हत्याकांड की जांच पुलिस पूरी निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ करें. उन्होंने डीजीपी को पत्र के माध्यम से बताया कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली है कि इस नरसंहार में बेनीपट्टी से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा संलिप्त हैं. अमिताभ ने अपने लिखे पत्र के माध्यम से डीजीपी को यह भी बताया कि हत्यारे नरसंहार के बाद विधायक के गांव में ही छिपे थे.

पटना
पूर्व आईपीएस अधिकारी का पत्र

बता दें कि 29 मार्च 2021 होली के दिन मधुबनी के महमदपुर गांव में हुए नरसंहार में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस नसंहार में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

यह भी पढ़ें; मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.