पटना: निकाय चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. जिसको लेकर नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन में कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में ईवीएम को सील बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर होने वाला है.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पढ़ाया गया पाठ
ईवीएम सीलिंग का काम समाप्त: नगर परिषद मसौढ़ी (Municipal elections 2022 in Masaurhi) और नगर पंचायत पुनपुन (Nagar Panchayat Punpun) में होने वाले चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य समाप्त हो गया है. ऐसे में अब ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सील बंद कर दिया गया है. मतदान के दौरान सभी ईवीएम को बूथ स्तर पर सेक्टर पदाधिकारी और पीसीसीपी पार्टी के साथ डिस्पैच किया जाएगा. इसके अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारियों के बीच उनकी ड्यूटी तय कर दी गई है.
10 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान: निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा. चुनाव होने में महज अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 65000 मतदाता इस बार वोट करेंगे. वहीं नगर पंचायत पुनपुन में 11 वार्ड के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 10,400 मतदाता इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में रखी गयी ईवीएम: नगर परिषद मसौढ़ी (Municipal Council in Masaurh) और नगर पंचायत पुनपुन के मतदान को लेकर एडीएम सीलिंग का कार्य समाप्ति के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में रखा गया है. वहीं मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के लिए अलग-अलग वज्रगृह बनाया गया है और बूथ स्तर पर सेक्टर स्तरीय पदाधिकारी रखा गया है.
"ईवीएम सीलिंग का कार्य समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को बूथ स्तर पर सेक्टर वाइज उसे सील बंद कर रख दिया गया है मतदान के दौरान पीसीसी पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा".- प्रवीण जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मसौढ़ी
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: कमरतोड़ डांस के साथ वोट की अपील, मतदाताओं में है गजब का उत्साह