ETV Bharat / state

जानिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में पटनावासियों के पानी का दर्द, निगम के दावे हवा हवाई

पेयजल समस्या को लेकर एक साल पहले से पटना में बैठकों का दौर चल रहा था. राज्य के सीएम नीतीश कुमार से लेकर उनके मंत्री तक ने वादा किया था कि इस बार पानी की समस्या नहीं होगी लेकिन पटना के ही कई इलाकों में लोग पानी के लिए इधर-ऊधर भटक रहे हैं. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि लोगों का दर्द.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 11:05 PM IST

पटना: अभी तो गर्मी का आगाज हुआ है और राजधानी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मई, जून का महीना तो अभी बाकी है. ऐसे में राजधानीवासियों को पानी की समस्या से रोजाना जूझना पड़ रहा है. अप्रैल महीने में ही लगातार तापमान में वृद्धि की वजह से पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- यहां दुकानें सुबह 7 बजे नहीं दिन के 11 बजे खुलती है, जानें वजह

कहां है पानी ?
अप्रैल महीने में राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में कई नल सूख गए तो कई नलों में पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन निगम प्रशासन का दावा है कि हर दिन नगर निगम की ओर से पटनावासियों को 135 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 262 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है.

water problem in patna
लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध जल
खोखले साबित हो रहे निगम के दावे
पटनावासियों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की थी. उस बैठक में उन्होंने पीएचईडी विभाग और नगर निगम को आदेश दिया था कि हर हाल में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर पानी उपलब्ध कराई जाए. निगम प्रशासन ने भी दावा किया है कि वह हर दिन 262 एमएलडी पानी की सप्लाई पटना के विभिन्न इलाकों में करते हैं.
ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

'110 पुराने वाटर पंप के सहारे लोगों के घरों तक हम हर दिन पानी पहुंचा रहे हैं. 11 हाई वाटर पंप लगाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों के घरों तक तेज गति से पानी पहुंच सके. इसकी व्यवस्था निगम प्रशासन कर रही है.'- इंद्रदीप चंद्रवंशी, स्टैंडिंग सदस्य, पीएमसी

देखें ये रिपोर्ट
कैसे बुझेगी प्यास?
अप्रैल महीने में सूरज लोगों पर सितम ढा रहा है. शहरवासियों की प्यास कैसे बुझे इसको लेकर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा बताते हैं कि 'लोगों की प्यास बुझाने के लिए निगम प्रशासन पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. जिन इलाके में वाटर पंप नहीं गए हैं, वहां पर वाटर टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाए इसकी भी व्यवस्था की गई है.''हर दिन लोगों के घरों तक 8 घंटा पानी की सप्लाई की जाती है. जहां पर भी पाइप के जर्जर होने की शिकायत मिलती है तो हम लोग उसे ठीक भी करवाते हैं.'- धीरज कुमार, वाटर पंप चालक, पीएमसी
ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

कई इलाकों में पानी की भारी कमी
नगर निगम द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध कराने के दावे की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के विभिन्न इलाकों में गई. जहां पर निगम के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं.

water problem in patna
पानी के लिए त्राहिमाम

1 पोलो रोड में पानी का हाल
सबसे पहले हमारी टीम पोलो रोड गई. यहां पर कई मंत्री और विधायकों का आवास है, लेकिन इन इलाकों में पानी की भारी कमी देखने को मिल रही है. पटना नगर निगम की तरफ से वाटर पंप तो लगा दिया गया है लेकिन अभी तक वह पंप चालू नहीं हुआ है. मजबूरन लोगों को बाहर से पानी लाना पड़ता है. इन इलाकों के बस्ती के लोगों का मानना है कि निगम की तरफ से कभी-कभी पानी आता है लेकिन वह पानी भी काफी गंदा होता है.

water problem in patna
पानी टंकी का हाल

'पानी नहीं आता है. कई-कई दिन तक नहाने के लिए पानी नहीं होता. बाहर से पानी लाकर अपना काम करते हैं.'- गौरी देवी, पटनावासी

'पानी का ठिकाना नहीं. पानी कभी आता है कभी नहीं आता है. निगम के पाइप से पानी आता नहीं है और अगर आया भी तो पानी बहुत गंदा होता है.'- बेचन साहनी, पटनावासी

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

लोदीपुर इलाके में पानी की हकीकत
पानी के हालात का जायजा लेने जब हमारी टीम लोदीपुर इलाके में पहुंची तो पाया गया कि जर्जर पाइप से पानी यूं ही बह रहा है. इसे रोकने वाला कोई नहीं है. कहीं पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है तो कहीं कई नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है. लोदीपुर इलाके में अधिकतर लोगों के घरों में नगर निगम के तरफ से वाटर पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है जिसकी वजह से लोग बाहर से ही पानी लाने को मजबूर हैं.

water problem in patna
लोगों के बीच नहीं हो रही जलापूर्ति

यह भी पढ़ें- इस गर्मी बिहार में नहीं होगी पानी की दिक्कत, विभाग कर रहा पूरी निगरानी: रामप्रीत पासवान

यह भी पढ़ें- पटना में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, पानी की किल्लतों से परेशान ग्रामीण

पटना: अभी तो गर्मी का आगाज हुआ है और राजधानी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मई, जून का महीना तो अभी बाकी है. ऐसे में राजधानीवासियों को पानी की समस्या से रोजाना जूझना पड़ रहा है. अप्रैल महीने में ही लगातार तापमान में वृद्धि की वजह से पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- यहां दुकानें सुबह 7 बजे नहीं दिन के 11 बजे खुलती है, जानें वजह

कहां है पानी ?
अप्रैल महीने में राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में कई नल सूख गए तो कई नलों में पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन निगम प्रशासन का दावा है कि हर दिन नगर निगम की ओर से पटनावासियों को 135 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 262 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है.

water problem in patna
लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध जल
खोखले साबित हो रहे निगम के दावे
पटनावासियों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की थी. उस बैठक में उन्होंने पीएचईडी विभाग और नगर निगम को आदेश दिया था कि हर हाल में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर पानी उपलब्ध कराई जाए. निगम प्रशासन ने भी दावा किया है कि वह हर दिन 262 एमएलडी पानी की सप्लाई पटना के विभिन्न इलाकों में करते हैं.
ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

'110 पुराने वाटर पंप के सहारे लोगों के घरों तक हम हर दिन पानी पहुंचा रहे हैं. 11 हाई वाटर पंप लगाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों के घरों तक तेज गति से पानी पहुंच सके. इसकी व्यवस्था निगम प्रशासन कर रही है.'- इंद्रदीप चंद्रवंशी, स्टैंडिंग सदस्य, पीएमसी

देखें ये रिपोर्ट
कैसे बुझेगी प्यास?
अप्रैल महीने में सूरज लोगों पर सितम ढा रहा है. शहरवासियों की प्यास कैसे बुझे इसको लेकर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा बताते हैं कि 'लोगों की प्यास बुझाने के लिए निगम प्रशासन पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. जिन इलाके में वाटर पंप नहीं गए हैं, वहां पर वाटर टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाए इसकी भी व्यवस्था की गई है.''हर दिन लोगों के घरों तक 8 घंटा पानी की सप्लाई की जाती है. जहां पर भी पाइप के जर्जर होने की शिकायत मिलती है तो हम लोग उसे ठीक भी करवाते हैं.'- धीरज कुमार, वाटर पंप चालक, पीएमसी
ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

कई इलाकों में पानी की भारी कमी
नगर निगम द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध कराने के दावे की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के विभिन्न इलाकों में गई. जहां पर निगम के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं.

water problem in patna
पानी के लिए त्राहिमाम

1 पोलो रोड में पानी का हाल
सबसे पहले हमारी टीम पोलो रोड गई. यहां पर कई मंत्री और विधायकों का आवास है, लेकिन इन इलाकों में पानी की भारी कमी देखने को मिल रही है. पटना नगर निगम की तरफ से वाटर पंप तो लगा दिया गया है लेकिन अभी तक वह पंप चालू नहीं हुआ है. मजबूरन लोगों को बाहर से पानी लाना पड़ता है. इन इलाकों के बस्ती के लोगों का मानना है कि निगम की तरफ से कभी-कभी पानी आता है लेकिन वह पानी भी काफी गंदा होता है.

water problem in patna
पानी टंकी का हाल

'पानी नहीं आता है. कई-कई दिन तक नहाने के लिए पानी नहीं होता. बाहर से पानी लाकर अपना काम करते हैं.'- गौरी देवी, पटनावासी

'पानी का ठिकाना नहीं. पानी कभी आता है कभी नहीं आता है. निगम के पाइप से पानी आता नहीं है और अगर आया भी तो पानी बहुत गंदा होता है.'- बेचन साहनी, पटनावासी

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

लोदीपुर इलाके में पानी की हकीकत
पानी के हालात का जायजा लेने जब हमारी टीम लोदीपुर इलाके में पहुंची तो पाया गया कि जर्जर पाइप से पानी यूं ही बह रहा है. इसे रोकने वाला कोई नहीं है. कहीं पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है तो कहीं कई नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है. लोदीपुर इलाके में अधिकतर लोगों के घरों में नगर निगम के तरफ से वाटर पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है जिसकी वजह से लोग बाहर से ही पानी लाने को मजबूर हैं.

water problem in patna
लोगों के बीच नहीं हो रही जलापूर्ति

यह भी पढ़ें- इस गर्मी बिहार में नहीं होगी पानी की दिक्कत, विभाग कर रहा पूरी निगरानी: रामप्रीत पासवान

यह भी पढ़ें- पटना में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, पानी की किल्लतों से परेशान ग्रामीण

Last Updated : Apr 15, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.