पटना: रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और नीतीश कुमार ने मंत्रियों के नाम भी तय कर लिए हैं. ईटीवी भारत के पास विश्वसनीय सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. इस विस्तार में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद ही नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया है, लेकिन मंत्रिमंडल में भाजपा को तरजीह नहीं दी गई है. नीतीश कुमार ने जदयू कोटे से अच्छे नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया है.
यह चेहरे होंगे मंत्रिमंडल में शामिल
ईटीवी भारत के पास जो जानकारी है. उसके मुताबिक अशोक चौधरी, नीरज कुमार, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती और रामसेवक सिंह को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है. खास बात यह है कि भाजपा कोटे से नेताओं को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जा रही है.
रविवार को शपथ ग्रहण
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अचानक राज्यपाल के पास पहुंचे गये. यहां उन्होंने दोपहर का लंच भी किया फिर गवर्नर लाल जी टंडन से रविवार के दिन मंत्रिमंडल के विस्तार का समय भी ले लिया था. यह कार्यक्रम गवर्नर हाउस में सुबह 11:30 बजे रखा गया है.
यह 6 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ
- नरेन्द्र नारायण यादव
- श्याम रजक
- बीमा भारती
- नीरज कुमार
- अशोक चौधरी
- रामसेवक सिंह