11 बजे से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
बिहार विधानसभा में बजट सत्र जारी है. इसके तहत गुरुवार को एक बार फिर विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होगी. जहां बजटीय चर्चा होगी और सरकार सदन के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगी. कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी.
सदन हंगामेदार रहने के आसार
विधान परिषद की कार्यवाही आज दिन में 12 बजे से शुरू होगी. विपक्ष लगातार शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहा है. आज भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
1974 छात्र आंदोलन की वर्षगांठ दिवस
18 मार्च को 1974 छात्र आंदोलन की वर्षगांठ दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
आरजेडी कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में 1974 छात्र आंदोलन की वर्षगांठ दिवस पर वर्तमान परिवेष में छात्र आंदोलन की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसका अध्यक्षता प्रदेष अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह करेंगे.
बिहार में टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी
बिहार सहित देशभर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 60 वर्ष या उससे अधिक या 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के वैसे पुरूष-महिला जो co-morbidities से ग्रसित हैं. उनका टीकाकरण किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी
होली को लेकर बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. राज्य में उत्पाद विभाग ने भी विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
सरकारी विद्यालयों में जारी है नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार सरकारी विद्यालयों में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया चरम पर है. शिक्षा विभाग की तरफ से नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. आज भी अभियान जारी रहेगा.
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर फिर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉम्बे हाईकोर्ट के जमानत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.
आयुध निर्माण दिवस
आयुध निर्माण दिवस भारत में प्रतिवर्ष 18 मार्च को मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे देश में जगह जगह रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी व विभिन्न आयु वर्ग में आयुध दौड़ का आयोजन किया जाता है.
आज भारत और इग्लैंड के बीच टी-20 का चौथा मैच
भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला जा रहा है. इग्लैंड ने तीसरा मैच जीत कर 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा.