11 बजे से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
रविवार की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होगी. जहां बजटीय चर्चा होगी और सरकार सदन के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगी. कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी.
सदन हंगामेदार रहने के आसार
विधान परिषद की कार्यवाही आज दिन में 12 बजे से शुरू होगी. विपक्ष लगातार शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहा है. आज भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
आज से दो दिवसीय हड़ताल पर बैंककर्मी
देश में हो रहे निजीकरण के खिलाफ आज से दो दिनों तक बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. 15 और 16 मार्च को हो रहे हड़ताल के दौरान बैंक के साथ एटीएम भी बंद रखने का फैसला किया गया है.
वामपंथी दल और श्रमिक संगठन का प्रदर्शन
बिहार के कुछ वामपंथी दल और श्रमिक संगठन ने बैंक कर्मियों के हड़ताल का समर्थम किया है. इसको लेकर वो रेलवे जंक्शन और बैंक के बाहर निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
प्रवेशोत्सव और विशेष नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव एवं विशेष नामांकन अभियान चलाय़ा जा रहा है. इसके तहत 20 मार्च तक 80 हजार स्कूलों में सभी का दाखिला किया जाना है. लक्ष्य यह है कि अप्रैल से सभी बच्चे स्कूल में रहें. इससे जुड़ी खबरों पर हमारी नजर रहेगी.
शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी
होली को लेकर बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. राज्य में उत्पाद विभाग ने भी विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
अगले 24 घंटे में आंधी, बारिश की संभावना
बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी
बिहार सहित देशभर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 60 वर्ष या उससे अधिक या 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के वैसे पुरूष-महिला जो co-morbidities से ग्रसित हैं. उनका टीकाकरण किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
'मन की बात' के लिए विचार साझा करने का आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च (रविवार) को होने वाले इस वर्ष के तीसरे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए पूरे भारत के लोगों से अपने विचार और रोचक विषय साझा करने की अपील की है. 28 मार्च को 'मन की बात' की 75वीं कड़ी सुबह 11 बजे शुरू होगी.
भवानी देवी को मिला ओलंपिक का टिकट
तमिलनाडु की सीए भवानी देवी इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं. तलवारबाज भवानी देवी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (AOR) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया है.