बजट सत्र: विधानसभा की कार्यवाही का आज 11वां दिन
आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन है. विपक्ष कृषि कानून और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. कार्यवाही दिन में 11 बजे से शुरू होगी.
विधान परिषद के बजट सत्र का आज 11वां दिन
विधान परिषद के बजट सत्र का आज 11वां दिन है. विधान परिषद में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है. विधान परिषद के 11वें दिन की कार्यवाही भी दिन के 12 बजे से शुरू होगी.
पीपीआर टीकाकरण का उद्घाटन
पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी आज पीपीआर टीकाकरण का उद्घाटन करेंगे. दिन में 12.30 बजे राजधानी के बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में ये कार्यक्रम होगा.
जेडीयू ऑफिस में मिलन समारोह
जनता दल यूनाइटेड के ऑफिस में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई नेता जेडीयू में शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
आज से इंटर परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन
बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी. अब इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू होगा. कॉपियों की जांच 15 मार्च तक चलेगी.
मध्यमा की परीक्षा का आज तीसरा दिन
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा का आज तीसरा दिन है. 3 मार्च से शुरू हुई ये परीक्षा 6 मार्च तक दोनों पालियों में ली जाएगी.
आज से चलेंगी 11 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
सूबे में आज से रेलवे 11 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है.
कालिदास रंगालय में राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का आयोजन
पटना के कालिदास रंगालय में आज शाम 6.30 बजे से 9वें राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का आयोजन किया जाएगा. ये कार्यक्रम 5 मार्च से 9 मार्च तक होगा.
मौसम के शुष्क रहने का अनुमान
बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. वहीं, दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं देखा जाएगा.
भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का दूसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट का आज दूसरा दिन होगा. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 205 रन के जवाब में एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं.