चुनाव आयोग की पीसी
पटना में चुनाव आयोग की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आयोग के अधिकारी चुनाव से संबधित जानकारी देंगे. बता दें कि कोरोना संकट की तमाम चुनौतियों को दरकिनार करते हुए चुनाव आयोग ने बिहार के सियासी महासमर का ऐलान कर दिया है.
चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधि पर नजर
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई. चिराग पासवान नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद एनडीए की ओर से भी यह साफ कर दिया गया कि चिराग पासवान बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, आज चिराग उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
मुकेश सहनी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
वीआईपी के प्रमुख आज विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकते है. बता दें कि मुकेश सहनी की डील बीजेपी के साथ फाइनल हो गई है.
विधायक अनंत सिंह करेंगे पर्चा दाखिल
मोकामा के निवर्तमान विधायक अनंत कुमार सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. वे अभी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में हैं. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विपुल सिन्हा ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को अपना नामांकन करने के लिए अनुमति दी है.
RLSP और BSP कर सकती है सीटों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा करने वाली बहुजन समाज पार्टी अब आरएलएसपी से गठबंधन कर लिया है. आरएलएसपी और बहुजन समाज पार्टी में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आरएलएसपी और बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर कहीं असमंजस की स्थिति तो नहीं है. वहीं आज सीटों को लेकर ऐलान हो सकता है. इस खबर पर नजर रहेगी.
बिहार में बाढ़ और कोरोना की स्तिथि पर नजर
बिहार में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा, गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 1, 87,951 हो गई है. इस खबर पर नजर रहेगी.
BJP का चुनावी जनसंपर्क अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना बताई गई है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह व शाम का मौसम आरामदायक रहेगा. एक-दो स्थानों पर मौसम ठंडा व दोपहर में हल्का गर्म रहेगा. हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों में सुबह के तापमान में गिरावट के साथ मौसम ठंडा तथा दिन शुष्क व आरामदायक रहेगा.
रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की बैठक
रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 7 अक्टूबर यानी आज से शुरू करेगा. यह बैठक सात अक्टूबर से शुरू होकर तीन दिन चलेगी और 9 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. शीर्ष बैंक ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. सरकार ने सोमवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) पैनल में तीन सदस्यों को नियुक्त किया है. 28 सितंबर को आरबीआई ने एमपीसी की बैठक को स्थगित कर दिया था.
KKR और CSK के बीच खेला जाएगा 21वां मैच
अक्टूबर 7 बुधवार को शाम 7:30 बजे दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 21वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.