आज सीएम उद्धव योजना का करेंगे एरियल सर्वे
आज मुख्यमंत्री गंगाजल पहुंचाने की उद्धव योजना का कल एरियल सर्वे करेंगे. मोकामा के मरांची भी जाएंगे. राजगीर गया और नवादा का एरियल सर्वे करेंगे गंगाजल को मोकामा से हैं. राजगीर गया और नवादा ले जाने की योजना है. मानसून के 3 महीनों में गंगाजल इन इलाकों में स्टोर किया जाएगा. इससे लोगों को सालों भर पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आज गया पहुंचेंगे सीएम नीतीश
आज गंगा उद्गव योजना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचेंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा उद्गव योजना से संबंधित तमाम जानकारियां प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे.
सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 9वां दिन है. जांच के 8वें दिन सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया. रिया से ये पूछताछ करीब 8 घंटे चली. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे पूछताछ की थी. गुरुवार को ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी.
आज अपना सरकारी आवास खाली करेंगे श्याम रजक
पूर्व मंत्री श्याम रजक आज अपना सरकारी आवास खाली करेंगे. हाल ही में जदयू का दामन छोड़ राजद से जुडे़ है. आज दोपहर दो बजे वे अपना सरकारी आवास खाली करेंगे, इसके बाद वे दानापुर के महुआबाग में भाड़ें के फ्लैट में शिफ्ट हो रहे है.
आज JDU में शामिल होंगे कई नेता
जदयू सांसद ललन सिंह आज 12.30 बजे पार्टी कार्यालय में पीसी करेंगे. वहीं, मिलन समारोह का आयोजन भी होगा. जानकारी के अनुसार कुछ लोग शामिल जेडीयू में शामिल होंगे. राजद विधायक शक्ति यादव की भी चर्चा है .लेकिन शक्ति यादव कुछ बोल नहीं रहे है. वहीं, डीजी सुनील कुमार आज जदयू में शामिल होंगे.
आरजेडी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन
आज 11 बजे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय बीरचन्द पटेल पथ पटना में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सम्बोधित करेंगे.
अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा
आज नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. यह बैठक दरभंगा समाहरणालय में आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि नगर निगम के 48 में से 24 पार्षदों महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी.
आज मनाया जाएगा खेल दिवस
भारत में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाता है. इसी दिन भारतीय खेल इतिहास के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन भी मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होने वाला राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के इस बार टलने की संभावना बन रही है। इसके पीछे की वजह कोरोना के बढ़ते मामले हैं.