रिया की याचिका पर फैसला आज
सुशांत सिंह राजपूत मामले को पटना से मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले दोनों पक्षों की तरफ से दलीलों का सिलसिला पेश किया गया था. जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. आज सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में यह तय करेगा कि बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर किया जाए या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से आज तक अपना लिखित जवाब देने के लिए कहा था.
![सुशांत सिंह राजपूत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxx.jpg)
बाढ़ के हालात पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. आपदा विभाग की मानें तो प्रदेश में 16 जिलों के 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें बाढ़ की चपेट मेंआ चुकी है. लगभग 40 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आज बाढ़ को लेकर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज और खगड़िया सहित अन्य जिलों के हालात पर नजर रहेगी.
![बिहार में बाढ़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxx.jpg)
![बिहार में बारिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxxxxxxx.jpg)
प्रदेश में बारिश की संभावना
बिहार मौसम विभाग ने आज से पटना सहित लगभग पूरे बिहार में 13 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है. आज पटना के अलावे समस्तीपुर, छपरा के मशरख, पुर्णिया और मधेपुरा के भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
रविशंकर प्रसाद करेंगे आज कई अस्पतालों का निरीक्षण
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज राजधानी पटना के कई अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. इसी कड़ी में वो गुरुवार को सुबह 11 बजे पीएमसीएच का और 11:30 बजे एनएमसीएच का निरीक्षण करेंगे. वहीं इस दौरान वो दोपहर 12 बजे आइसोलेशन वार्ड, पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कंकड़बाग का भी निरीक्षण करेंगे.
![केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxxxxxx.jpg)
आज शाम 4:30 बजे मुख्य सचिव करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रामचंद्र डू आज शाम 4:30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर ताजा जानकारी देंगे.
![सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxxxxxxxx.jpg)
डीएम और सुरक्षा आयुक्त आज करेंगे समीक्षा बैठक
समस्तीपुर जिले में मुख्यमंत्री परिवहन योजना को लेकर गुरुवार को डीएम दोपहर 12 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं समस्तीपुर रेल खण्ड के कई रूटों में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा आयुक्त भी शाम 4 बजे डीआरएम कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे.
![समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxxxxx.jpg)
आज का इतिहास
शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशां होगी. स्वतंत्रता आंदोलन में लखीसराय जिले के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर अवस्थित शहीद द्वार और उसके बगल में उपेक्षित पड़ा शहीद स्थल आज भी जिले के उन रणबांकुरे की याद दिलाता है, जिन्होंने 13 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के तहत अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए अपना बलिदान दे दिया था.
![लखीसराय रेलवे स्टेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picx.jpg)
PM मोदी आज लांच करेंगे टैक्स से जुड़ी नई योजना
लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है. अब इकॉनमी को पटरी पर लाने के लिए सरकार कई कोशिशें कर रही है. इस बीच करदाता सरकार पर भरोसा करें और सही वक्त पर टैक्स जमा करें, इसके लिए मोदी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. जिसके तहत गुरुवार को ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन- ईमानदारों के लिए सम्मान योजना शुरू होगी. इस योजना का शुभारंभ पीएम मोदी खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.
![पीएम नरेंद्र मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_pic.jpg)
आज से जर्मनी की यात्रा कर पाएंगे हवाई यात्री
अगर आप जर्मनी की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर इस महीने से हवाई यात्रा शुरू हो रही है. जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्थांसा 13 अगस्त से फ्रैंकफर्ट से दिल्ली , मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान सेवा शुरू करेगी. इसके लिए दोनों सरकारों के बीच ‘द्विपक्षीय समझौता’ हुआ है. कंपनी म्यूनिख से दिल्ली रूट पर भी अपनी सेवाएं देगी. लुफ्थांसा के मुताबिक वह भारत के बाहर पिछले कई महीनों से फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख से अपनी सेवाएं संचालित कर रही है.
![आज से जर्मनी की यात्रा शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxxxx.jpg)
राजस्थान: BSP विधायकों के विलय मामले में HC में सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ बसपा और बीजेपी एमएलए मदन दिलावर की ओर से दायर याचिकाओं पर बहस अधूरी रही. न्यायाधीश महेन्द्र गोयल ने अब मामले की सुनवाई आज होगी.
![बहुजन समाज पार्टी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8392244_picxxxx.jpg)