HAM की आज वर्चुअल रैली, शाम 5 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
बिहार में कोरोना के बीच चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर हैं. वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी वर्चुअल माध्यम से लगातार अपने जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मांझी वर्चुअल रैली कर सकते हैं.
कोरोना और बाढ़ की नवीनतम जानकारी को लेकर सीएम सचिवालय से अधिकारी करेंगे वीसी
बिहार में कोरोना संक्रमण के दौरान बाढ़ ने बिहार के लोगों की समस्याओं को और अधिक बढ़ा दिया है. बाढ़ से बिहार के लगभग 14 जिले प्रभावित हैं. जबकि संक्रमण का आकड़ा 54 हजार की संख्या को पार कर चुका है. इसको लेकर आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सीएम सचिवालय से अधिकारी वीसी करेंगे.
कोरोना संक्रमण को लेकर आज गया थोक दवा मंडी बंद रहेगी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए गया में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आज दवा मंडी को एक बार फिर से बंद रखने का ऐलान किया है.
बाढ़ के हालात पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात दयनीय हो गए हैं. जलसंसाधन विभाग की माने तो प्रदेश में बाढ़ के कारण 14 जिलों के 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. लगभग 40 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आज बाढ़ पर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया सहित अन्य जिले के हालात पर नजर रहेगी.
बिहार के इन जिले में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर सहित कई अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
CM योगी आज फिर पहुंचेंगे अयोध्या, 5 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर को फिर से अयोध्या पहुंचेंगे. वे 5 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
सुशांत मामले में आज बिहार पुलिस 'दिल बेचारा' की टीम से कर सकती है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़े मामले में बिहार पुलिस की टीम मुंबई में है. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की टीम से पुलिस पूछताछ कर सकती है.
यूपी के कई इलाके में कंटेनमेंट जोन के बाहर आज और कल रक्षाबंधन के लिए खुलेंगी मिठाई और राखी की दुकानें
यूपी के अलावे देश के कई प्रदेशों में मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए संबंधित जिले की डीएम ने यह छूट दी है.
आज भारत में 'फ्रेंडशिप डे'
आज 'फ्रेंडशिप डे' है. हालांकि विश्व फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. लेकिन भारत में यह अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. कोरोना के कारण आज लोग दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से विश करेंगे.
आज साफ हो जाएगी IPL की पूरी तस्वीर
आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की आज एक अहम बैठक है. इस बैठक से IPL-2020 की तस्वीर साफ हो जाएगी. IPL मैचों का शेड्यूल, बायो सेक्योर जोन, कोरोना टेस्ट, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता, खिलाड़ियों के परिवार वालों को मंजूरी और वीजा जैसे बड़े मुद्दों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
इतिहास में क्यों खास है 2 अगस्त, जानें यहां
2 अगस्त का दिन देश और दुनिया के इतिहास में काफी अहम है. सन1878 में आज ही के दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे' की रचना करने वाले पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था. इसके अलावे सन 1763 में आज ही के दिन ब्रिटिश सेना ने गिरिया की लड़ाई में मीर कासिम को हराया था. सन1858 में ब्रिटिश सरकार ने आज ही के दिन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट पारित किया था. जिसके बाद भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश राजशाही के हाथ में चला गया. वहीं, बात अगर विश्व इतिहास की करें तो आज ही के दिन सन 1790 में अमेरिका में पहली बार जनगणना हुई थी. इसके अलावे सन 1831 में नीदरलैंड की सेना ने दस दिन के अभियान के बाद बेल्जियम पर कब्जा किया था.