बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट
बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है.
भारी बारिश से उत्तरी बिहार के जिलों में आज भी बाढ़ के हालात
नेपाल और उत्तरी बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ के हालात और विकराल होते जा रहे हैं. इस पर आज भी नजर रहेगी.
राज्य के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का आज भी हड़ताल
मंगलवार से सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सभी सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर हैं.
बिहार में PDS दुकानदारों का आज भी रहेगा हड़ताल
कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए बिहार के पीडीएस दुकानदार बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये हड़ताल आज भी जारी रहेगी.
आज भी JDU का वर्चुअल सम्मेलन
जेडीयू के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 18 जुलाई से 2 अगस्त तक 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रोजाना संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी वर्चुअल संवाद किया जायेगा.
राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ आज CPI(ML) का प्रदर्शन
कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ CPI(ML) आज विरोध प्रदर्शन करेगा. वामपंथी नेता शुरू से ही राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार को घेर रहे हैं.
पीएम मोदी आज मणिपुर जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन का हिस्सा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करेंगे
गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में वृक्षरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे. लॉन्च इवेंट के दौरान अमित शाह 6 इकोपार्क और पर्यटन स्थलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष की याचिका पर आज सुनवाई
उच्चतम न्यायालय सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट के मंगलवार के आदेश के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
आज ही के दिन मुंबई से नियमित रेडियों प्रसारण की शुरुआत हुई थी
आकाशवाणी की स्थापना 1927 में 23 जुलाई के दिन की गई थी और उस समय इस सेवा का नाम भारतीय प्रसारण सेवा (इंडियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन) रखा गया था. 1930 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ और 1957 में इसका नाम बदल कर आकाशवाणी रखा गया.