- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में वर्चुअल भाषण देंगे
पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में वर्चुअल भाषण देंगे. यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह पर होने जा रहा है. सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला संबोधन होगा. - दो दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लेह पहुंचेंगे, यहां से वो LoC के इलाके में भी जाएंगे. जहां वे पहले पाकिस्तान बॉर्डर का जायजा लेंगे. इसके बाद वे 18 जुलाई को राजनाथ सिंह LAC इलाके में जाएंगे, जहां पर चीन बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेंगे. - जेडीयू की वर्चुअल रैली, जोरों पर तैयारियां
18 जुलाई से जदयू का वर्चुअल अभियान शुरू होने जा रहा है. आज जदयू के वरीय नेता तैयारियों का अंतिम जायजा लेगें. कल शनिवार से पार्टी के वरीय नेता आरसीपी सिंह, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेन्द्र प्रसाद यादव और राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में जदयू का विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलन आरंभ होगा. - मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ करेंगे वीसी
कोरोना और बाढ़ को लेकर मुख्य सचिव आज फिर से अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेगें. इस बैठक में आपदा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेगें. - मुंगेर: डीएम राजेश मीणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुंगेर डीएम राजेश मीणा आज समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एसडीएम के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक में लॉकडाउन और बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. - बिहार के कई जिले में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिले में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने प्रदेश के पूर्वी बिहार के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है. - नेपाल के तराई इलाके में हो रही बारिश, बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर पर रहेगी नजर
नेपाल के तराई इलाके में जोरदार बारिश हो रही है. जिससे नेपाल सीमा से लगे हुए कई नदियों को जलस्तर उफान पर है. कई इलाके में बाढ़ भी आ चुका है. राज्य सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. - दुष्कर्म पीड़िता की गिरफ्तारी मामले में पटना हाई कोर्ट पर रहेगी नजर
बिहार के अररिया में एक दुष्कर्म पीड़िता को जेल भेजे जाने के बाद इंदिरा जयसिंह, प्रशांत भूषण समेत 376 से अधिक नामी वकीलों ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और बाकी जजों को खत लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है. इस मामले पर आज पटना हाई कोर्ट पर नजर रहेगी. - पटना एम्स में आज फिर हो सकता है कोविड 19 वैक्सीन का मानव परीक्षण
पटना एम्स में कोविड 19 वैक्सीन का मानव परीक्षण चल रहा है. 15 जुलाई को एक व्यक्ति को इसका पहला डोज दिया गया था. अभी कई फेज में वैक्सीन का आब्जर्वेशन किया जाना है. - केदारनाथ आपदा मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट सुनवाई करेगी
केदारनाथ आपदा मामले में नैनीताल हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगी. बता दें कि आपदा के दौरान सैकड़े तीर्थ यात्रियों की मौत हुई थी. आपदा के बाद दिल्ली निवासी अजय गौतम ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया था. जिसमें बताया गया है कि आपदा के बाद केदार घाटी से करीब 4200 लोग लापता थे. जिसमें से 600 के कंकाल बरामद किए गए थे, आज भी करीब 3200 लोगों केदारघाटी में दफन है. जिन्हें निकालने को लेकर सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - cm nitish
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में वर्चुअल भाषण देंगे. पीएम का यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह पर होने जा रहा है. इसके अलावे आज बिहार में अररिया दुष्कर्म पीड़िता जेल मामले में पटना हाई कोर्ट पर नजर रहेगी.
17 जुलाई की खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में वर्चुअल भाषण देंगे
पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में वर्चुअल भाषण देंगे. यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह पर होने जा रहा है. सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला संबोधन होगा. - दो दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लेह पहुंचेंगे, यहां से वो LoC के इलाके में भी जाएंगे. जहां वे पहले पाकिस्तान बॉर्डर का जायजा लेंगे. इसके बाद वे 18 जुलाई को राजनाथ सिंह LAC इलाके में जाएंगे, जहां पर चीन बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेंगे. - जेडीयू की वर्चुअल रैली, जोरों पर तैयारियां
18 जुलाई से जदयू का वर्चुअल अभियान शुरू होने जा रहा है. आज जदयू के वरीय नेता तैयारियों का अंतिम जायजा लेगें. कल शनिवार से पार्टी के वरीय नेता आरसीपी सिंह, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेन्द्र प्रसाद यादव और राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में जदयू का विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलन आरंभ होगा. - मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ करेंगे वीसी
कोरोना और बाढ़ को लेकर मुख्य सचिव आज फिर से अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेगें. इस बैठक में आपदा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेगें. - मुंगेर: डीएम राजेश मीणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुंगेर डीएम राजेश मीणा आज समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एसडीएम के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक में लॉकडाउन और बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. - बिहार के कई जिले में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिले में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने प्रदेश के पूर्वी बिहार के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है. - नेपाल के तराई इलाके में हो रही बारिश, बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर पर रहेगी नजर
नेपाल के तराई इलाके में जोरदार बारिश हो रही है. जिससे नेपाल सीमा से लगे हुए कई नदियों को जलस्तर उफान पर है. कई इलाके में बाढ़ भी आ चुका है. राज्य सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. - दुष्कर्म पीड़िता की गिरफ्तारी मामले में पटना हाई कोर्ट पर रहेगी नजर
बिहार के अररिया में एक दुष्कर्म पीड़िता को जेल भेजे जाने के बाद इंदिरा जयसिंह, प्रशांत भूषण समेत 376 से अधिक नामी वकीलों ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और बाकी जजों को खत लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है. इस मामले पर आज पटना हाई कोर्ट पर नजर रहेगी. - पटना एम्स में आज फिर हो सकता है कोविड 19 वैक्सीन का मानव परीक्षण
पटना एम्स में कोविड 19 वैक्सीन का मानव परीक्षण चल रहा है. 15 जुलाई को एक व्यक्ति को इसका पहला डोज दिया गया था. अभी कई फेज में वैक्सीन का आब्जर्वेशन किया जाना है. - केदारनाथ आपदा मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट सुनवाई करेगी
केदारनाथ आपदा मामले में नैनीताल हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगी. बता दें कि आपदा के दौरान सैकड़े तीर्थ यात्रियों की मौत हुई थी. आपदा के बाद दिल्ली निवासी अजय गौतम ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया था. जिसमें बताया गया है कि आपदा के बाद केदार घाटी से करीब 4200 लोग लापता थे. जिसमें से 600 के कंकाल बरामद किए गए थे, आज भी करीब 3200 लोगों केदारघाटी में दफन है. जिन्हें निकालने को लेकर सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है.