सीएम नीतीश करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
आज यानि 12 अक्टूबर से JDU अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से 2 दिनों तक निश्चय संवाद करेंगे और जेडीयू कार्यकर्ताओं से एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए मंत्र देंगे.
जनसभा को संबोधित करेंगे सुशील मोदी
आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी झंझारपुर, वारसलीगंज के माफीगढ़, नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा को लेकर बीजेपी की ओर से प्रचार अभियान शुरु हो गई है.
दूसरे चरण के नामांकन का चौथा दिन आज
दूसरे चरण के चुनाव के लिए हो रहे नामांकन का चौथा दिन है. इस चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशी 16 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. वहीं, नामांकन वापस लेने का अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है. चुनाव 3 नवंबर को होगा.
बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्म्मेल आज
बीजेपी की ओर से वैकुठपुर विधानसभा सभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्म्मेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी नेता उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए मंत्र देंगे.
मतदाता जागरुकता अभियान
समस्तीपुर और बांका में आज प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
BJP का चुनावी जनसंपर्क अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
बाका में डीएम की बैठक
बांका में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर डीएम अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. इस दौरान मतदान करने पर दी जाने वाली सुविधा का डीएम जायजा लेंगे. कोरोना को देखते हुए जिले के 2045 मतदान केंद्रों पर इससे निपटने के लिए तैयारी की जा रही है.
मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश भागों से लौट चुका है. 12 अक्टूबर बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे देगी.
RCB और KKR के बीच खेला जाएगा 28वां मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लकाता नाइट राइडर्स
अक्टूबर 11 रविवार को शाम 3:30 बजे दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 28वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.
भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत
चीन और भारत के बीच सैन्य स्तर की सातवीं बातचीत आज दोपहर 12 बजे चुसुल में आयोजित होगी. कमांडर स्तर की बातचीत को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सीमा पर महीनों से जारी तनाव कम होगा. 12 अक्टूबर की तारीख को होने वाली इस मुलाकात में लद्दाख समेत पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में डी-एस्कलेशन पर जोर दिया जाएगा.