बिहार दौरे पर तेजस्वी सूर्या
बीजेपी के युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज बिहार आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में तेजस्वी सूर्या भाजपा कार्यालय में युवा सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे, इसके बाद मंगलवार को भी वह बिहार में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
आरसीपी सिंह करेंगे प्रेस वार्ता
जदयू के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिंह आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
एनडीए और महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर रहेगी नजर
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ, एनडीए और महागठबंधन समेत लगभग सभी दलों में सक्रियता देखने को मिल रही है. लेकिन, अभी तक महागठबंधन में शामिल पार्टियां सीटों को लेकर अंतिम समझौते पर नहीं पहुंच पाई हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
बिहार दौरे पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे
पटना के सदाकत आश्रम में नेताओं का हुजूम उमड़ने लगा है. सभी कार्यकर्ता खुद को नेता साबित करने में लगे हैं. उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे दिल्ली से पटना आए हैं. वह प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेंगे. इससे पहले नेता अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं. नेता सदाकत आश्रम में पोस्टर के जरिए अपना दावा ठोक रहे हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
समस्तीपुर में आज वाम दल की बैठक
महागठबंधन में सीटों का तालमेल नहीं होने के कारण वाम दलों और अन्य पार्टियों में हर दिन बैठक हो रही है, ताकि चुनाव में पार्टी किस तरह से काम करें और कार्यकर्ताओं को अपनी रणनीति क्या बताएं. इसी कड़ी में आज समस्तीपुर में वाम दल के कार्यकर्ता बैठक करेंगे
बांका में आज डीएम करेंगे बैठक
बांका समाहरणालय में आज डीएम बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में जिले की कई अधिकारी की शामिल होने की सूचना है. बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर राज्ये के सभी जिले के डीएम को तैयारी करने का निर्देश दिया है.
आज RCB और MI के बीच खेला जाएगा दसवां मैच
सितंबर 28 सोमवार को शाम 7:30 बजे दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच दसवां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट के कारण आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब भारत की बजाय इस प्रतिष्ठित टुर्नामेंट को विदेश में आयोजित करना पड़ रहा है.
बिहार के कई जिलों में बाढ़
बिहार में हो रही लागातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इस खबर पर नजर रहेगी.
बिहार के मौसम का हाल
बिहार में पिछले 4 दिनों से मौसम की गतिविधि काफी सक्रिय बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र भारती ने बताया कि इस बार बिहार में सामान्य से 27 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आज मानसून की अक्षीय रेखा पूर्वी बिहार से होते हुए उत्तर भारत की ओर जा रही है, जिस वजह से पूर्वी बिहार के कुछ जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर से बिहार में वर्षा की औसत कम होगी, लेकिन तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है.