पटना: बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को ईएसआई की समीक्षा बैठक की. ईएसआई रीजनल बोर्ड की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को हर 3 महीने पर बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अब हर जिले में ईएसआई काम करेगा.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार श्रमिकों के हित में ईएसआई का महत्वपूर्ण रोल है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर बिहार के 38 जिलों में ईएसआई का लाभ देने पर काम कर रही है. इसके दायरों को भी बढ़ाया जा रहा है. बिहार के 16 जिलों में पहले से ही ईएसआई कार्य कर रहा था. अब बिहार के अन्य 22 जिलों में भी ईएसआई कवरेज की अनुमति मिल गई है.
ये भी पढ़ें: पटना: बीजेपी MLC की कंस्ट्रक्शन कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2 सालों के लिए निलंबित
3 महीने में होगी समीक्षा बैठक
इसके साथ श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि बिहार एक श्रमिक राज्य है. यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिकों को ईएसआई कवरेज से फायदा हो. अब ईएसआई की नियमित हर 3 महीने में समीक्षा बैठक की जाएगी. इससे बेहतर कामकाज का माहौल बनेगा. साथ श्रमिकों की ईएसआई से संबंधित समस्याएं भी समय पर दूर की जा सकेंगी.