पटना: जिले में मंगलवार को किसान विरोधी तीनों काले कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में फुलवारी शरीफ के हारून नगर से प्रखंड कार्यालय तक ऑल इंडिया प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की ओर से विरोध मार्च निकाला गया.
'केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीना से किसान दिल्ली के सड़क पर कड़ाके की ठंड में लड़ रहे हैं. लेकिन सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं है. सत्ता के मद में चूर पीएम मोदी सरकार का अंत किसानों के आंदोलन से शुरू हो चुका है.' - शशि यादव, राज्य कमेटी सदस्य, भाकपा-माले
'किसानों की मौत शर्मनाक'
'दिल्ली में 35 किसानों के मौत शर्मनाक है और प्रधानमंत्री ने किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान किया है. देश के अन्नदाता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.' - अफ्शां जबी, ऐपवा नेत्री
ऐपवा के इस कार्यक्रम में कैसर बानो, नसरिन बानो और सैंकड़ो महिला सहित भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास, साधु शरण प्रसाद, योगेन्द्र यादव मुर्तजा अली, देवी लाल पासवान भी शामिल हुए.