पटनाः बिहार में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. बालू माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी (EOU Raid On Two Corrupt Officers) कर रही है. पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह एवं पटना बिक्रम के तत्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में और कितने हैं करोड़पति अफसर, जहां होती है छापेमारी वहीं मिलते हैं धनकुबेर 'सरकारी बाबू'
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच के क्रम में मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का पता चला. इसके बाद सोमवार को निगरानी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृत्युंजय कुमार के पटना के फार्मेंसी कॉलोनी गोला रोड स्थित आरके सदन अपार्टमेंट में छापेमारी की जा रही है.
इसके अलावा औरंगाबाद जिले में स्थित पैतृक गांव गोला पर और उनके साले विक्रांत कुमार के रांची में रातू रोड स्थित दो आवासीय परिसर में छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार सिंह ने आय के ज्ञात स्रोतों से 531% अधिक धन इकट्ठा की है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: इंजीनियर के ठिकानों पर छापे, 50 लाख नकद सहित करोड़ों के गहने बरामद
वहीं, विक्रम के अंचल अधिकारी वकील प्रसाद सिंह की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना के आधार पर उनके खिलाफ भी सोमवार को मामला दर्ज कर न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
वकील प्रसाद सिंह के पटना के फ्लैट संख्या-202 सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट सोनू मार्केट गोला रोड, दानापुर एवं रोहतास के रानीपुर पंचायत के मझुई गांव में भी छापेमारी की जा रही है. उनके खिलाफ भी जांच और सत्यापन में 84% अधिक धन अर्जन किए जाने की सूचना मिली है. कुछ आठ विशेष टीमें आवास को खंगालने में लगी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP