पटना: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक पत्र लिखकर यह मांग की थी कि बिहार में सीबीआई और ईडी (Entry of CBI and ED Should Not be banned in Bihar) अगर कोई कार्रवाई करना चाहे तो पहले उसको राज्य सरकार से परमिशन लेना होगा, इस तरह का कानून बनाया जाए. इसको लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष के साथ-साथ महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने ही इसको लेकर असहमति जताई है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि भाई वीरेंद्र ने जो कहा है, वह ठीक है लेकिन सीबीआई और ईडी स्वतंत्र एजेंसी है और हमें नहीं लगता कि इसको लेकर कुछ करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session:RJD मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने की मांग- CBI और ED को रोकने के लिए कानून बनाए सरकार
'किसी जांच एजेंसी को नहीं रोकना चाहिए': अजीत शर्मा से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या इसको लेकर कानून बनाया जाए? तब उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर ये बात सच है कि सीबीआई और ईडी को भारतीय जनता पार्टी ने अपने कब्जा में कर के रखा है तो निश्चित तौर पर ये सोचने का विषय है. इस पर मुख्यमंत्री से सदन में सवाल बोला है लेकिन किसी को रोकना नहीं चाहिए.
"भाई वीरेंद्र ने बात उठाई है लेकिन ऐसा है कि सीबीआई और ईडी स्वतंत्र है पूरे देश में. हां इनकम टैक्स तो कहीं भी जा सकती है, रोक नहीं सकते हैं उसको. ये काम है उनका. अब ये जो बात उन्होंने उठाई है. अगर ये बात सच है कि सीबीआई और ईडी को भारतीय जनता पार्टी ने अभी कब्जा में कर के रखा है. निश्चित तौर पर ये सोचने का विषय है. इस पर मुख्यमंत्री से सदन में सवाल बोला है लेकिन किसी को रोकना नहीं चाहिए. हां सीबीआई और ईडी को सबको समान नजर से देखना चाहिए, क्या बीजेपी के सभी विधायक-सांसद दूध के धुले हैं"- अजीत शर्मा, विधायक, कांग्रेस
'ओवैसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा': वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के पूर्णिया दौरे को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी महागठबंधन काफी मजबूत है और सीमांचल इलाके में भी जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि अमित शाह आएं या ओवैसी आए, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वैसे भी एआईएमआईएम की हकीकत वहां की जनता समझ चुकी है.