पटनाः भारत सरकार के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. नौबतपुर के अमरपुरा हाई स्कूल में आयोजित इस रोजगार मेले का संचालन नौबतपुर प्रखंड क्रियान्वयन इकाई जीविकाओं ने किया. जिसका उद्घाटन पाटलिपुत्र लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव ने किया. मेले का आयोजन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने किया.
रोजगार मेले में 16 कंपनियों ने लिया भाग
इस रोजगार मेले में कुल 16 कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार मेले में कुल 721 लोगों ने निबंधन कराया. जिसमें 322 लोगों को अलग-अलग कंपनियों ने रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार का वो धन्यवाद करते हैं, कि नौबतपुर और आसपास की गरीब महिलाओं के लिए इतनी संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान किये.
गरीब महिलाओं को रोजगार देना मकसद
सांसद ने कहा कि नौबतपुर में ये दूसरी बार रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें जीविका दीदियों का काफी योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजना है कि ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत पूरे देश भर की 8 से 10 करोड़ गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराना. इसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं को जीविका के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है.
534 प्रखंडों में चलाया जा रहा कार्यक्रम
रामकृपाल यादव ने कहा कि ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत इस तरह का कार्यक्रम बिहार के सभी 534 प्रखंडों में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं के नियोजन के लिए भारत सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी प्रयासरत है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाखों महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है.