पटना: फुलवारीशरीफ में पटना के राजस्व कर्मचारियों ने प्रमोशन की मांग को लेकर प्रर्दशन किया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी संख्या अंचल कार्यालय में कम है और काम ज्यादा. राजस्व कर्मचारी ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की सरकार से मांग कर रहें हैं. दो कर्मचारियों ने इसकी वजह से अपना ऐच्छिक त्याग पत्र अपने वरीय अधिकारियों को दिया भी है.
कर्मचारियों का नहीं हुआ प्रमोशन
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने काम का आधुनिकरण कर दिया. लेकिन उनके कार्यालय का आधुनिकरण नहीं किया गया. यह लोग इस बात से भी नाराज हैं कि सरकार ने इनके 34 वर्षों के सेवा में अभी तक कोई पदोन्नति नहीं किया है. फुलवारीशरीफ अंचल कार्यालय में जूट राजस्व कर्मचारी का कहना है कि लोड बढ़ गया है और कर्मचारी कम है.
कार्यालय में कर्मियों की कमी
पटना जिला की बात की जाए तो, 250 राजस्व कर्मचारी की जगह मात्र 34 कर्मचारी से काम लिया जा रही है. फुलवारीशरीफ में 15 की जगह मात्र 4 कर्मचारी से ही अंचल का काम चल रहा है. दानापुर में 18 की जगह 3, पटना सदर में 13 की जगह 3, बख्तियारपुर में 9 की जगह 3, संपतचक में 9 की जगह 2 राजस्व कर्मचारी से काम चल रहा है.