पटना: इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान लगातार कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहा है. यहां डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन सहित सफाईकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिससे आईजीआईएमएस में कई विभाग बन्द कर सैकड़ों कर्मचारियों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया था. लेकिन अब धीरे धीरे सब कुछ सामान्य होने लगा है. इमरजेंसी वार्ड में गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज कर किया जा रहा है.
आईजीआईएमएस में इमरजेंसी ओपीडी शुरू कर दिया गया है. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने बताया कि बड़ी संख्या में मजदूर और छात्र बिहार लौट रहे हैं. उनके सुविधा के लिए हम लोगों ने इमरजेंसी ओपीडी शुरू कर दिया है. अन्य बीमारियों से पीड़ित मजदूर, श्रमिक और छात्र यहां आते हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. किसी तरह की भी मरीज में कोरोना का लक्षण दिख रहा है, तो कोरोना टेस्ट कर ही इलाज की जा रही है.
IGIMS में ओपीडी शुरू होने से मरीज खुश
आईजीआईएमएस में इमरजेंसी ओपीडी शुरू होने से निश्चित तौर पर बिहार के लोगों को काफी राहत मिली है. पहले दिन ही 264 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ. ये अन्य मरीजों के लिए राहत की खबर है.