ETV Bharat / state

Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद - electric bus news

बिहार की राजधानी पटना (Patna) को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) बनाने के लिए कई इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) चलाई जा रही हैं. इन बसों से यात्रा करने वाले यात्री इन बसों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बस
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) बनाने के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से राजधानी पटना की सड़कों पर कई इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) के परिचालन का शुभारंभ किया गया है. पटना के गांधी मैदान बस स्टॉप से बीहटा और पटना सिटी सहित अन्य कई रूटों के लिए बसें निर्धारित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, किराया 275 रुपये

इन बसों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सुरक्षा के इंतजाम के साथ-साथ इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. ईटीवी भारत ने पटना के गांधी मैदान से बीहटा तक का सफर कर रहे यात्रियों से जब बात कि तो लोगों ने इस प्रदूषण मुक्त बस की जमकर तारीफ की. वहीं, इस बस के ड्राइवर ने जानकारी दी कि लोगों के सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं से ये बस लैस है. इस बस से यात्रा करने वाले लोगों ने परिवहन विभाग की इस पहल को काफी सराहनीय बताया है.

इलेक्ट्रिक बस में सफर करते यात्री
इलेक्ट्रिक बस में सफर करते यात्री

इलेक्ट्रिक बस का किराया
इस बस में लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बस में मौजूद कंडक्टर ने बताया कि पटना के गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया 10.50 रुपए है. गांधी मैदान से इनकम टैक्स का किराया 11 रुपए, गांधी मैदान से सचिवालय का किराया 21 रुपए, गांधी मैदान से दानापुर का किराया 45 रुपए, गांधी मैदान से शिवाला का किराया 52 रुपए और गांधी मैदान से बीहटा का किराया 63 रुपए बताया है.

वातानुकूलित हैं इलेक्ट्रिक बसें
सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसों के परिचालन में होने वाले कैश गैप और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी. 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर और 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट और इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा है.

बसों को चार्ज करने की व्यवस्था
इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट और 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाढ़ ग्रस्त इलाकों का CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं
सभी इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी. ये बसे पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. बस में सीसीटीवी कैमरे (दो बस के अंदर और एक बाहर) लगे हैं. सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले हैं. बस में पैनिक बटन फैसिलिटी दी गई है. बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी दे रखी है. इसके अलावा पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी सुविधा है.

पटना: राजधानी पटना (Patna) को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) बनाने के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से राजधानी पटना की सड़कों पर कई इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) के परिचालन का शुभारंभ किया गया है. पटना के गांधी मैदान बस स्टॉप से बीहटा और पटना सिटी सहित अन्य कई रूटों के लिए बसें निर्धारित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, किराया 275 रुपये

इन बसों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सुरक्षा के इंतजाम के साथ-साथ इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. ईटीवी भारत ने पटना के गांधी मैदान से बीहटा तक का सफर कर रहे यात्रियों से जब बात कि तो लोगों ने इस प्रदूषण मुक्त बस की जमकर तारीफ की. वहीं, इस बस के ड्राइवर ने जानकारी दी कि लोगों के सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं से ये बस लैस है. इस बस से यात्रा करने वाले लोगों ने परिवहन विभाग की इस पहल को काफी सराहनीय बताया है.

इलेक्ट्रिक बस में सफर करते यात्री
इलेक्ट्रिक बस में सफर करते यात्री

इलेक्ट्रिक बस का किराया
इस बस में लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बस में मौजूद कंडक्टर ने बताया कि पटना के गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया 10.50 रुपए है. गांधी मैदान से इनकम टैक्स का किराया 11 रुपए, गांधी मैदान से सचिवालय का किराया 21 रुपए, गांधी मैदान से दानापुर का किराया 45 रुपए, गांधी मैदान से शिवाला का किराया 52 रुपए और गांधी मैदान से बीहटा का किराया 63 रुपए बताया है.

वातानुकूलित हैं इलेक्ट्रिक बसें
सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसों के परिचालन में होने वाले कैश गैप और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी. 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर और 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट और इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा है.

बसों को चार्ज करने की व्यवस्था
इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट और 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाढ़ ग्रस्त इलाकों का CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं
सभी इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी. ये बसे पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. बस में सीसीटीवी कैमरे (दो बस के अंदर और एक बाहर) लगे हैं. सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले हैं. बस में पैनिक बटन फैसिलिटी दी गई है. बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी दे रखी है. इसके अलावा पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी सुविधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.