पटना: मसौढ़ी विधानसभा के चुनावी दंगल में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. सोमवार को नाम वापसी के दिन किसी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. ऐसे में अब चुनावी दंगल के लिए 13 उम्मीदवारों के बीच हार जीत का फैसला होना है.
चुनाव पर्यवेक्षक ने की बैठक
चुनाव होने से पहले सोमवार को सभी प्रत्याशियों के साथ चुनाव पर्यवेक्षक ने बैठक की. सभी को आदर्श अचार संहिता के नियमों को अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. वहीं कोरोना काल में हो रहे चुनाव में सावधानियां को सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश दिया.
सोशल डिस्टेंस का पालन
चुनाव पर्येवेक्षक ने सभी प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए बताया कि चुनावी सभा के लिए खुले जगह में और बंद हॉल में क्षमता के अनुसार भीड़ जुटानी है. साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क का ख्याल रखना बेहद जरूरी होगा. वर्चुअल रैली और सभा के दौरान भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कड़ाई से करनी होगी.
चुनाव चिन्ह का वितरण
सोमवार को नाम वापसी के दिन सभी उम्मीदवार उपस्थित हुए. लेकिन किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं कराया है. उसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक ने आदर्श अचार संहिता का पाठ पढाते हुए सोशल डिस्टेंस और मास्क के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया.