पटना: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव 17 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर तमाम बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के नेता आज चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. पटना के गोलघर स्थित इतिहास के अखंड वासिनी मंदिर में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुमार दर्शन के बाद बिहार दौरे पर निकल पड़े.
चुनाव की प्रक्रिया शुरू
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन एक ऐसी संस्था है, जिसमें सिपाही, हवलदार वोटिंग करते हैं. उसके बाद सभी जिले में जिला अध्यक्ष चुने जाते हैं. जिसके बाद पूरे बिहार के एक अध्यक्ष भी चुने जाते हैं. जिसकी चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आज से बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की टीम बिहार दौरे पर निकल गई.
"सभी बिहार पुलिस के साथियों से अपील है कि लोग वोटिंग करें और एक अच्छा अध्यक्ष का चयन करें. जो आप लोगों का साथ दे सकें"- नरेंद्र कुमार धीरज, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष
17 दिसंबर को मतदान
यह संस्था बिहार पुलिस की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने का काम करता है. जिसमें 14 दिसंबर को नामांकन होगा और 17 दिसंबर को मतदान होगा. जिसके बाद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. साथ ही सभी जिले में जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे.