पटना: राजधानी पटना में रविवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव के लिए (Election of Police Association in Patna) वोट डाले जा रहे हैं. कई पदाधिकारी इस चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों का कई मुद्दा हैं. इसमें 5 पद हैं. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद के लिए लोग चुनावी मैदान में उतरे हैं. वोटरों को अपनी अपनी जीत दर्ज कराने के लिए कन्वींस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के तबादले पर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने जताई चिंता, सीएम से की रोक लगाने की मांग
पदाधिकारी अपने अपने मुद्दों पर वोट डाल रहे हैं: रविवार पटना के एसएसपी ऑफिस स्थित पुलिस अस्पताल में चुनाव हो रहा है. तमाम तरीके से बैलट पेपर के साथ डेलिगेट्स तैयार किए गए हैं. वहीं बूथ बनाए गए हैं, जहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी जाकर अपना-अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं.
"अभी तत्काल मैं पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना प्रभारी हैं. अगर मैं जीता तो जो भी अधिकारियों की समस्याएं होंगी, उसे मैं ऊपर तक रखने का काम करूंगा. उसका निराकरण भी करने का प्रयास करूंगा. पटना में पुलिस क्लब भी नहीं है. जिसे भी बनवाने के लिए मैं तत्परता से काम करूंगा." -धीरज कुमार, अध्यक्ष पद
"मैं पहले भी एसोसिएशन में पद पर रहा हूं और फिर से समस्याओं का निराकरण के लिए मैदान में उतरा हूं. जो भी हमारे सहयोगी यों को समस्याएं होंगी उसके लिए हम आगे आवाज उठाएंगे." -विनोद सिंह, सचिव पद
"अभी मैं नेवरा थाना प्रभारी हूं महिलाओं के कई समस्याएं हैं. जिस समस्या को लेकर हम तक रखने का काम करेंगे और महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बाथरूम का है. जिसको लेकर मैं आवाज उठाऊंगी." -प्रभा कुमारी, उपाध्यक्ष पद
"जो भी हम लोगों की समस्याओं को निराकरण करेगा उसको हम लोग वोट करेंगे." - पप्पू पासवान, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, वोटर
"हम लोग वोट करने आए हैं और कई तरह के पुलिस विभाग में समस्याएं हैं. इसका निराकरण करने में हम लोगों का साथ देगा उसी को वोट करेंगे." -मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, वोटर
"मैं अपने पद पर बरकरार रहा हूं और इस बार भी मैदान में उतरा हूं. सबसे पहली मेरी प्राथमिकता होगी कि अस्पताल, बाथरूम और पुलिस क्लब की समस्याओं को दूर करूंगा. इन सभी समस्याओं को सरकार के सामने रखने का काम करूंगा . पहले भी हमने कई तरह के काम पुलिस के हित में किए हैं." -राज कुमार दुबे, सचिव पद