पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग नई गाइडलाइन तैयार कर रही है. इसके मद्देनजर राज्य निर्वाचन विभाग को नई गाइडलाइन का इंतजार है. वही उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 18 अगस्त को प्रेस नोट जारी किया गया है. जिसके अनुसार जल्दी कोरोना को देखते हुए चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी.
चुनाव आयोग करेगी नई गाइलाइन जारी
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आयोग की गाइडलाइन जारी होगा. कोरोना महामारी के बीच चुनाव को लेकर हर बारीकियों पर पूरी विस्तृत जानकारी होगी. मुख्य चुनाव आयोग के द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस संबंध में विमर्श किया गया है. वही बैजू नाथ सिंह ने बताया कि बिहार में चुनावी साल है, इसके मद्देनजर गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है.
राजनीतिक दलों को बेसब्री से इतंजार
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कई मौकों पर बिहार में समय से चुनाव कराने की बात कही है. कई राजनीतिक दलों ने वर्तमान समय में चुनाव नहीं कराने की मांग की गई. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा नई गाइडलाइन का बिहार निर्वाचन विभाग सहित सभी राजनीतिक दलों को इंतजार है.