नई दिल्ली/पटना : दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो गयी है.
बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान :-
- पहला चरण : 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को होंगे चुनाव
- दूसरा चरण : 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को होंगे चुनाव
- तीसरा चरण: 15 जिलों की 78 सीटों पर 7 नवंबर को होंगे चुनाव
- 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी
- बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू
- 70 से ज्यादा देशों ने चुनाव डाला : मुख्य चुनाव आयुक्त
- कोरोना के दौर में पहला मुख्य चुनाव: सुनील अरोड़ा
- 1 बूथ पर सिर्फ 1 हजार मतदाता होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
- नए सुरक्षा मानकों के तहत होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
- 46 लाख मास्क का इस्तेमाल होगा
- 6 लाख पीपीई किट का इस्तेमाल
- महिला वोटर 3 करोड़ 39 लाख
- 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल होगा
- बिहार में कुल मतदाता 7 करोड़ 79 लाख
- बिहार में पुरुष वोटर 3 करोड़ 79 लाख
- 1.89 लाख बैलेट यूनिट ईवीएम इस्तेमाल होंगे
- उम्मीदवार नामांकन ऑनलाइन भर सकेंगे
- नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे
- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग
- मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ाया गया
- पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रचार होगा
- कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
- चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा
- दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया को देनी होगी
- आपराधिक केस के बारे में अखबरा में बताना होगा
- सभी मतदान केन्द्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे
- पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई
- रोड शो में सिर्फ पांच गाड़ियों का कर सकेंगे इस्तेमाल
बता दें कि चुनाव आयोग ने पहले ही साफ कर दिया था कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने समय पर होगा. इधर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज निर्वाचन आयोग बिहार के तमाम राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक करने वाला है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
इलेक्शन एक्सपेंडिचर मैकेनिज्म पर बैठक बुलाई गयी है. आज शाम 4 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास के नेतृत्व में बैठक होगी. बैठक में उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों को सार्वजनिक करने वाले नियम में हुये बदलाव पर भी जानकारी दी जाएगी.