पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. तीन चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. वहीं, तारीखों की घोषणा के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई. इसमें चुनाव से संबंधित जारी गाइडलाइन को लेकर चर्चा की गई.
इसके अलावा बैठक में चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के नेताओं को आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. नेताओं को बताया गया कि किस तरीके से चुनाव प्रचार होगा और क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं.
'कुछ चीजों पर चुनाव आयोग को पुन: विचार करने की जरूरत'
बैठक खत्म होने के बाद चुनाव आयोग से सीपीआई के नेताओं ने कहा कि कुछ चीजों पर चुनाव आयोग को फिर से विचार करना चाहिए. क्योंकि जिस तरीके से सभा पर रोक लगाई गई है, अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक लोग आ जाएं तो उसकी इजाजत मिलनी चाहिए.