ETV Bharat / state

उपचुनाव: हर बूथ पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान - मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास

तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि अब तक सभी जगह पर सुचारू रूप से मतदान जारी है.

चुनाव आयोग
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:36 AM IST

पटना: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. उपचुनाव में कुल 32 लाख 27 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. किशनगंज, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और समस्तीपुर में उपचुनाव हो रहा है.

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तत्पर है. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ कई इंतजाम किए गए हैं. मतदान के लिए कुल 3258 मतदान केंद्रों को तैयार किया गया है. कुल 55 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे संवाददाता

मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने दी जानकारी
तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी. कई जगहों पर ईवीएम बदल भी दिए गए हैं. अब तक सभी जगह पर सुचारू रूप से मतदान जारी है.

patna
एचआर श्रीनिवास, मुख्य चुनाव पदाधिकारी

मौसम खराब होने के बावजूद पहुंच रहे मतदाता
वहीं, मौसम का मिजाज बदलने के बावजूद भी मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. बता दें कि बेलहर और समस्तीपुर के कुशेश्वरस्थान में शाम 4 बजे तक मतदान होगा. लेकिन, मतदान समय बीतने के बाद भी अगर कोई पंक्ति में लगा हो तो उसे मतदान करने दिया जाएगा.

पटना: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. उपचुनाव में कुल 32 लाख 27 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. किशनगंज, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और समस्तीपुर में उपचुनाव हो रहा है.

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तत्पर है. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ कई इंतजाम किए गए हैं. मतदान के लिए कुल 3258 मतदान केंद्रों को तैयार किया गया है. कुल 55 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे संवाददाता

मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने दी जानकारी
तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी. कई जगहों पर ईवीएम बदल भी दिए गए हैं. अब तक सभी जगह पर सुचारू रूप से मतदान जारी है.

patna
एचआर श्रीनिवास, मुख्य चुनाव पदाधिकारी

मौसम खराब होने के बावजूद पहुंच रहे मतदाता
वहीं, मौसम का मिजाज बदलने के बावजूद भी मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. बता दें कि बेलहर और समस्तीपुर के कुशेश्वरस्थान में शाम 4 बजे तक मतदान होगा. लेकिन, मतदान समय बीतने के बाद भी अगर कोई पंक्ति में लगा हो तो उसे मतदान करने दिया जाएगा.

Intro:बिहार के 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। कुल 32 लाख 27 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए कुल 3258 मतदान केंद्रों को तैयार किया गया है। कुल 55 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।


Body:मुख्य चुनाव पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी। कई जगहों पर ईवीएम बदल भी दिए गए हैं। अब तक सभी जगह पर सुचारू रूप से मतदान जारी है।


Conclusion:मौसम का मिजाज बदलने के बाद मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही। मुख चुनाव पदाधिकारी का मानना है कि मौसम के कारण अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। बेलहर और समस्तीपुर के कुशेश्वरस्थान में शाम 4 बजे तक है मतदान होगा। लेकिन मतदान समय बीतने के बाद भी अगर कोई पंक्ति में लगा हो तो उसे मतदान करने दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.