पटना: छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास प्रेस वार्ता में बताया कि शिवहर की बूथ संख्या 275 पर गार्ड से बंदूक साफ करने के क्रम में मिस फायर हो गया. जिसमें पोलिंग ऑफिसर शिवेंद्र किशोर घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर के SKMCH भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से उनके परिजनों को 3 दिनों के अंदर 15 लाख की राशि दी जाएगी. ऐसा भी संभव है कि ये राशि बढ़ भी जाए. चुनाव आयोग ने उनकी मौत पर दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.
'छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण'
मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के नरकटिया के बूथ नंबर 162 और 163 पर प्रत्याशी संजय जयसवाल की ओर से भड़काऊ बयानबाजी का मामला सामने आया है. जिस पर आयोग ने वहां के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने यह भी बताया कि छिटपुट मामलों को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.
छठे चरण का विवरण :
कंट्रोल यूनिट-70
बैलट यूनिट-92
वीवीपैट-187
मॉक पोल के दौरान बदले गए ईवीएम
कंट्रोल यूनिट -114
बैलट यूनिट -136
वीवीपैट -186
पिछले बार की तुलना में 2.13% अधिक मतदान
2014 में कुल मतदान- 57.25%
2019 में कुल मतदान- 59.38%
प्रिवेंटिव मेजर्स के तहत कुल डिटेन व्यक्ति -10
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में मिली कुल- 215 शिकायतें
वाल्मीकिनगर में 16 शिकायत
पश्चिमी चंपारण में 10 शिकायत
पूर्वी चंपारण में 19 शिकायत
शिवहर में 56 शिकायत
वैशाली में 17 शिकायत
गोपालगंज में 38 शिकायत
सिवान में 27 शिकायत
इनमें से 206 शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि बाकी बचे 9 शिकायतों के निष्पादन की दिशा में करवाई जारी है.