पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर है. चुनाव आयोग की टीम ने सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठकर कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद सुनील अरोड़ा ने राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एस के सिंघल, परिवहन सचिव संजय अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ कई अहम मुद्दे पर बैठक की.
इस बैठक में चुनाव आयोग ने तैयारियों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आयोग ने कल ही कई सुझाव दिए थे. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों और राज्य के सभी डीएम, एसपी और कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की है.
कोरोना को लेकर तमाम इंतजाम करने के निर्देश
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बिहार में चुनाव करवाना आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर तमाम इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त इलाके में मतदाताओं को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक लाने और पहुंचाने का व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.