मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशी ढोलक, उप मुख्य पार्षद तबला और मुख्य पार्षद प्रत्याशी हारमोनियम लेकर जनता को रिझाने अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आगामी 10 अक्टूबर को प्रथम फेज के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की है. रविवार को सभी प्रत्याशियों को 3 पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशी में सरगर्मी बढ़ गयी है.
यह भी पढ़ें: बेतिया नगर निकाय चुनाव... नामांकन के आज आखिरी दिन समाहरणालय परिसर में रही गहमागमी
प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित: राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पार्षद पद के लिए 36, उप मुख्य पार्षद के लिए 21, मुख्य पार्षद के लिए 32 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. चुनाव चिन्ह का आवंटन हिंदी अल्फाबेट के आधार पर किया जा रहा है. निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. पहली बार मुख्य पार्षद और पार्षद का चुनाव सीधे जनता के मत के आधार पर होगा.
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प
ढोलक, तराजू जैसे चुनाव चिन्ह मिले: चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों की होड़ मची रही. प्रचार के लिए सरगर्मी भी बढ़ गई है. 25 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखा गया है. विशेष स्थिति में प्रत्याशियों के बीच इन चुनाव चिन्हों को आवंटित किया जाएगा. चुनाव चिन्ह आवंटन में किसी को ढोलक मिला है तो किसी को तराजू. ऐसे ही किसी को कप प्लेट मिला तो किसी को कलम दवात, एरोप्लेन, ट्रेन जैसे चुनाव चिन्ह मिले हैं. ऐसे में कोई हारमोनियम बजा कर तो कोई घोड़ा के सहारे चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करेगा.