पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चरण में 57.86 प्रतिशत वोट पड़े. पांचवें चरण में मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, मुजफरपुर और हाजीपुर में मतदान हुआ. इन पांच सीटों पर मतदान खत्म होने के साथ ही कुल 82 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी.
सबसे ज्यादा और सबसे कम यहां हुई वोटिंग
इस चरण में सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 61.30 प्रतिशत और सबसे कम मधुबनी में 55.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया. देश भर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. वहीं, बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई.
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
बिहार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने बताया कि बिहार में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि पांचवे चरण में 1 करोड़ 39 रूपये नकद और 40 की नेपाली करेंसी जब्त हुई है. वहीं 88 हजार लीटर शराब जब्त हुई है. इसके अलावा 55 किलो गांजा जब्त किया गया है.
चुनाव आयोग का बयान
उन्होंने बताया कि रिजर्व सहित 10 हजार 209 कंट्रोल यूनिट, 15 हजार 712 बैलेट यूनिट और 10 हजार 849 वीवीपैट का इस्तेमाल हुआ है. आज के मतदान में 29 लोगों को डीटेन किया गया. मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 73 थी. 3402 मोबाइल फोन को ईवीएम ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा 352 वीडियो कैमरे इस्तेमाल किए गये.
सीटों के समीकरण पर एक नजर
सोमवार को जिन पांच सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. उनमें सीतामढ़ी और मधुबनी को छोड़कर तीन सीटों पर राजग और संप्रग के बीच आमने-सामने के मुकाबले की स्थिति बन रही है. सीतामढ़ी में जदयू के सुनील कुमार पिंटू और राजद के अर्जुन राय के बीच माधव चौधरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
किसके बीच है मुकाबला
वहीं मधुबनी में भाजपा के अशोक यादव, राजद के बद्री पूर्वे के अलावा कांग्रेस के बागी शकील अहमद मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं. मुजफ्फरपुर में भाजपा के अजय निषाद और वीआईपी से राजभूषण चौधरी, सारण में भाजपा के राजीव प्रताप रुडी और लालू प्रसाद के समधी राजद के चंद्रिका राय, हाजीपुर में रामविलास पासवान के भाई लोजपा के पशुपति कुमार पारस और राजद के शिवचंद्र राम के बीच मुकाबला है.
कहां कितने वोट पड़े
- सीतामढ़ी में 56.90% वोटिंग हई.
- मधुबनी में 55.50% वोटिंग हुई.
- मुजफ्फरपुर में 61.30% वोटिंग हुई.
- सारण में 58.00% वोटिंग.
- हाजीपुर में 57.72% वोट डाले गये.