पटना: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखीसराय के बूथ संख्या 339 और 340 पर पुनर्मतदान होगा. ये बूथ लखीसराय जिले के घोंघसा गांव में स्थित हैं. बुधवार को यहां चौथे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी. इस बूथ पर एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट की भी खबर आई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे.
बूथ कैप्चरिंग की आशंका
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लखीसराय के बूथ संख्या 339 और 340 से जुड़ी जांच रिपोर्ट मुंगेर के डीएम से मांगी गई है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 339 पर कुल 1,056 मतदाता में 854 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि उसी विद्यालय के दूसरे बूथ 340 पर कुल 1,200 वोटर में 951 ने मतदान किया. कहा जा रहा है इन दोनों बूथों पर कब्जा करने की मिली शिकायत पर जब इसकी जांच हुई तो पाया गया कि दोनों बूथों पर निष्पक्ष मतदान नहीं हुआ है. इसके बाद आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया.
सातवें चरण में कुल 161 उम्मीदवार
इस बीच सातवें चरण में कुल 161 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हालांकि इस चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक नालंदा में 35, पाटलिपुत्र में 26, बक्सर में 16, आरा में 11 और जहानाबाद में 13 उम्मीदवार बचे हैं. 2 मई तक नाम वापसी का समय है. सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग है.