पटनाः बिहार विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव में जीते नवनिर्वाचित विधायकों ने गुरूवार को विधानसभा में शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा स्थित अपने चेंबर में उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह में कई नेता रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आरजेडी के अब्दुलबारी सिद्दीकी, मंत्री श्रवण कुमार के साथ जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी के कई नेता मौजूद रहे. उप चुनाव में विजय होने वाले नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल, बेलहर से रामदेव यादव, किशनगंज से कमरुल होदा, दरौंदा से करनजीत सिंह और सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने शपथ दिलाई.
विधानसभा में रही काफी गहमा गहमी
शपथ ग्रहण को लेकर विधानसभा में काफी गहमा गहमी रही. पहली बार ओवैसी की पार्टी ने बिहार में किशनगंज से अपना खाता खोला है, उनकी पार्टी के कमरुल होदा ने जीत हासिल की है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दरौंदा से करनजीत सिंह ने विजय हासिल की है.