पटना: कोरोना महामारी के कारण राज्य में बिगड़े हालात के बीच नीतीश सरकार ने 18 अफसरों का तबादला किया है. ये सभी बिहार प्रसाशनिक सेवा के अफसर हैं. इन सभी आफसरों को अनुमंडलीय लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तौर इन ऑफसरों की तैनाती
- उद्योग विभाग के उप सचिव अनिल कुमार को हिलसा नालंदा में तैनाती.
- उद्योग विभाग के उप सचिव ब्रजकिशोर चौधरी को खगड़िया सदर में तैनाती.
- उद्योग विभाग के उप सचिव राजकुमार यादव को निर्मली, सुपौल में तैनाती.
- बीएमएसआईसीएल में कार्यरत रविंद्र कुमार को मोहनिया, कैमूर में तैनाती.
- बीएमएसआईसीएल के धर्मेंद्र कुमार सिंह को समस्तीपुर सदर में तैनाती.
- राज्य स्वास्थ्य समिति में कार्यरत निरंजन कुमार को सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा में तैनाती.
- राजस्वास्थ्य समिति में कार्यरत कमल नयन को अरवल में तैनाती.
- स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी को मधुबनी सदर में तैनाती.
- स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद प्रकाश को रक्सौल पूर्वी चंपारण में तैनाती और
- स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य अधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा को बिहारशरीफ, नालंदा में तैनात किया गया है.
यह पदाधिकारी पटना में वरीय उप समाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे.
- संतोष कुमार झा की नवादा सदर में पदस्थापित किया गया है.
- नूर अहमद को मुंगेर सदर में पदस्थापित किया गया है.
- सुनील दत्त झा को सीतामढ़ी सदर में पदस्थापित किया गया है.
- मदन कुमार को बगहा, पश्चिम चंपारण में पदस्थापित किया गया है.
- अरविंद कुमार को सिकरहना, पूर्वी चंपारण में पदस्थापित किया गया है.
- ओमप्रकाश मंडल को बनमनखी, पूर्णिया में पदस्थापित किया गया है.
- सुरेंद्र प्रसाद को डुमराव, बक्सर में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया.