पटना: बिहार के पटना स्थित केंद्रीय कारा बेऊर (Beur Jail) से कुख्यात मानिक सिंह सहित ब्रिज नाथू सिंह हत्याकांड के आरोपी सहित आठ बदमाशों को बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है. इन कैदियों को भागलपुर के अलग-अलग जेलों में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में हार के बाद बदले की आशंका को लेकर प्रशासन ने ये एहतियातन कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें : गांधी मैदान बम धमाके का दोषी इफ्तेखार आलम जेल से रिहा, जानें वजह
दरअसल, कल देर शाम जेल प्रशासन ने अचानक कार्रवाई करते हुए मानिक सिंह, अरविंद कुमार, इंद्रजीत कुमार, उमाशंकर राय, रवि रंजन शर्मा, राणा रणविजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिलीप साहनी को बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है. बेऊर जेल प्रशासन से मिल रही जानकारी के अनुसार, जेल में कई ऐसे कुख्यात कैदी बंद हैं, जिनके परिजन पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें मानिक सिंह की पत्नी, मनोज बृजनाथी सिंह के आरोपी के परिजन और चंदन सिंह के परिजन पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के हार के बाद बदले की आशंका को देखते हुए इन सब कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा और पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जेल प्रशासन ने कई कुख्यात अपराधियों को हाई सिक्योरिटी सेल में रखे गए थे. पंचायत चुनाव में कई कुख्यात परिजनों को हार का सामना करना पड़ा है. जिस वजह से जेल प्रशासन हिंसा आशंका को लेकर पहले से ही अलर्ट रहते हुए इन सभी आठ कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया है. वहीं, बीते अगस्त महीने में भी पंचायत चुनाव से पहले भी दर्जनभर कैदियों को भागलपुर शिफ्ट किये जाने की कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ें - गांधी मैदान ब्लास्ट: बेउर जेल की 'काल कोठरी' में गए फांसी की सजा पाए चारों कैदी, सदमे में खाना पानी छोड़ा