पटना: पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली इलाके में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आठ शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को दो पिस्टल, छह कारतूस, छह मोबाइल, चार बाइक और भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हुई.
यह भी पढ़ें: पटना में 2 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त, 8 गिरफ्तार
इस बाबत जानकारी देते हुए खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि सभी तस्कर हथियार के साथ शराब बेच रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी को लेकर दिए गए निर्देश के बाद पुलिस लगातार शराब कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें: पटना में अप्रैल से अब तक 283 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी, लाखों लीटर शराब जब्त
यह भी पढ़ें: पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार