पटना: बिहार मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो रहा है. बिहार मंत्रिमंडल में 11 मंत्रियों के पद खाली हैं. जिसमें जदयू कोटे से 8 मंत्री बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा दो मंत्री बीजेपी कोटे से और एक लोजपा कोटे से हैं. लेकिन आज केवल जदयू कोटे से 8 मंत्री ही शपथ लेंगे. पिछले लंबे समय से कई नामों पर चर्चा चल रही थी. लेकिन अब कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे.
विश्वस्त सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों में अशोक चौधरी, नीरज कुमार, श्याम रजक, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव, रामसेवक सिंह, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, शामिल हैं. शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीमा भारती, नरेंद्र नारायण यादव, अशोक चौधरी और श्याम रजक पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
अशोक चौधरी बनेंगे मंत्री
वहीं नीरज कुमार, संजय झा, लक्ष्मेश्वर राय और रामसेवक सिंह पहली बार मंत्री बनेंगे. संजय झा हाल ही में विधान परिषद के लिए नव निर्वाचित हुए हैं. वहीं लक्ष्मेश्वर राय जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. अशोक चौधरी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और महागठबंधन सरकार में शिक्षा मंत्री भी लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से हटाए जाने के बाद जदयू में शामिल हो गए. वह पिछले साल से ही मंत्री बनने का इंतजार कर रहे थे.
नीरज कुमार को मिला इनाम
नीरज कुमार पार्टी के प्रवक्ता और विधान पार्षद हैं. हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव में मुंगेर से ललन सिंह को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसी कारण उन्हें यह इनाम मिला है. वैसे पिछले मंत्रिमंडल के गठन के समय भी मंत्री बनने की इनकी चर्चा थी.
श्याम रजक बनेंगे मंत्री
श्याम रजक एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन महागठबंधन की सरकार में उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया था. जब नीतीश एनडीए सरकार में दोबारा लौटे फिर भी उन्हें मंत्री पद नहीं मिला. अब एक बार नीतीश कुमार ने फिर से उन पर विश्वास जताया है.