पटना: पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गेसिंग के धंधे का भंडाफोड़ (Patna Crime News) हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगमपुर स्थित शनि मंदिर के समीप छापेमारी की. जहां से अवैध गेसिंग संचालक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. छापेमारी के दौरान नगर और गेसिंग कूपन भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें: देवर के प्यार में पागल थी भाभी, पति बीच में आया तो शूटर बुलाकर की हत्या
झोपड़ीनुमा घर में चला रहा था धंधा: पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बेगमपुर शनि मंदिर के समीप एक झोपड़ीनुमा घर में अवैध गेसिंग का धंधा संचालित किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी कर अवैध गेसिंग संचालक सूरज पोद्दार, गणेश पोद्दार समेत आठ लोगों को मौके पर ही दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8800 नगद, 3 मोबाइल, केलकुलेटर समेत अवैध गेसिंग कूपन भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: गया के रहने वाले दो शख्स रांची में 300 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना: बाईपास थानाध्यक्ष सतीश कुमार झा ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोग गेसिंगबाज के अवैध धंधे से परेशान थे. ऐसे में किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.