पटनाः राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता चला जा रहा है. इसके मद्देनजर पटना में लॉकडाउन भी लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बेली रोड के खाजपुरा क्षेत्र में जहां सबसे पहले संक्रमण का दौर शुरू हुआ था, निश्चित तौर पर वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा मामला
बता दें कि लगातार पटना जिला प्रशासन की ओर से सड़कों पर मास्क को लेकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती बरतती नजर आ रही है. यही कारण है कि राजधानी की सड़कों पर अब बिना मास्क पहन के चलने वाले लोगों की संख्या नगण्य दिख रही है.
मास्क को लेकर चेकिंग अभियान
इस बार लॉकडाउन के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहनों को नहीं रोका जा रहा है. लेकिन कहीं ना कहीं बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट बांधे जो लोग गाड़ी चला रहे हैं, उनसे फाइन वसूला जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
जिस बड़ी सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते थे, उसे भी कई जगहों पर बंद करवाया गया है. जिला प्रशासन पूरी तरह से लॉकडॉउन को लेकर सख्ती बरतता नजर आ रहा है. साथ ही जहां लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, वहां जिला प्रशासन की ओर कार्रवाई भी की जा रही है.